IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की सफलता में सूर्यकुमार यादव का योगदान काफी अहम रहा है. उनके बल्ले से इस सीजन जमकर रन बरसे हैं. यही वजह है कि दाएं हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज इस समय ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे है. सूर्या ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में कई बड़ी पारियां खेली हैं. हालांकि काफी मौकों पर वह अर्धशतक लगाने से कुछ ही रन पहले आउट हो गए.
आईपीएल 2025 में सूर्या का प्रदर्शन
सूर्यकुमार यादव ने आईपीएल 2025 में अब तक कुल 12 मुकाबले खेले हैं. जिसकी इतनी ही पारियों में उनके 510 रन हैं. इस दौरान मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज का औसत काफी कमाल का रहा है. सूर्या ने 63.75 के औसत से रन बनाए हैं. 34 वर्षीय खिलाड़ी का स्ट्राइट रेट भी काफी बेहतरीन है. उन्होंने 170.56 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की धुनाई की है. सूर्यकुमार यादव के बल्ले से इस सीजन तीन अर्धशतकीय पारियां निकली हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: अनकैप्ड प्लेयर्स में इस खिलाड़ी ने जड़े हैं सबसे ज्यादा रन, 4 अर्धशतक लगा चुका है
इतनी दफा अर्धशतक ठोकने से चूके
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में सूर्यकुमार यादव कुल चार दफा अर्धशतक बनाने से चूक गए. पहली बार वह गुजरात टाइटंस के विरुद्ध 29 मार्च को हुए मुकाबले के दौरान ऐसा करने से रह गए थे. सूर्या 28 बॉल पर 48 रन बनाकर आउट हो गए. 13 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ ये खिलाड़ी 40 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में भी राइट आर्म बैटर 40 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मुकाबले के दौरान विस्फोटक बल्लेबाज 48 रन बनाकर नॉट आउट लौटे थे.
कोहली की कर सकते थे बराबरी
आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाए हैं. 36 वर्षीय बल्लेबाज ने अब तक 11 मैचों की इतनी ही पारियों में 7 फिफ्टी प्लस पारियां खेली हैं. सूर्यकुमार यादव अगर चारों दफा 50 का आंकड़ा छू पाते, तो उनके इस सीजन कुल 7 अर्धशतक हो जाते है. साथ ही वह विराट की बराबरी कर सकते थे.
ये भी पढ़ें: BCCI: इंग्लैंड दौरे के लिए इंडिया ए की टीम में मुंबई के खिलाड़ियों का दबदबा, एक दो नहीं, पूरे 5 प्लेयर स्क्वॉड में शामिल