IPL 2025: MI के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा RCB में विराट कोहली के साथ शतक लगाने वाला खिलाड़ी

IPL 2025: आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग कौन करेगा ये सवाल सभी फैंस के मन में है. चलिए आपको बताते हैं कि RCB के लिए खेल चुका ये खिलाड़ी रोहित के साथ MI के लिए ओपनिंग करता नजर आ सकता है.

author-image
Roshni Singh
एडिट
New Update
Rohit Sharma IPL

MI के लिए रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेगा RCB में विराट कोहली के साथ शतक लगाने वाला खिलाड़ी(Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने एक मजबूत टीम को तैयार किया है. मेगा ऑक्शन में टीम ने कई खिलाड़ियों को खरीदा. वहीं मुंबई ने रोहित शर्मा को रिटेन किया, जिसके बाद साफ हो गया है कि आईपीएल 2025 में रोहित ही मुंबई इंडियंस के लिए ओपनिंग करेंगे. वहीं टीम में एक ऐसा खिलाड़ी मौजूद है, जिसके साथ रोहित शर्मा ओपनिंग करना चाहेंगे. ये खिलाड़ी पिछले सीजन RCB का हिस्सा था.

Advertisment

विल जैक्स को मुंबई इंडियंस ने खरीदा

मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 205 के मेगा ऑक्शन में इंग्लैंड के स्टार खिलाड़ी विल जैक्स पर सबसे पहली बोली लगाई थी और आखिरी दांव लगाकर अपने साथ जोड़ा. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विल जैक्स के लिए RTM का इस्तेमाल करने से मना कर दिया था. अब विल जैक्स मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. पिछले सीजन उन्होंने RCB के लिए शानदार प्रदर्शन किया था.

रोहित शर्मा के साथ विल जैक्स कर सकते हैं MI के लिए ओपनिंग

मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा का ओपनिंग करना तय है, लेकिन फैंस के मन में सवाल है कि उनके साथ एमआई के लिए ओपनिंग कौन करेगा. ऐसे में टीम के पास विल जैक्स एक अच्छे विकल्प हैं. वो एक विस्फोटक खिलाड़ी हैं और उनके पास लंबे-लंबे छक्के लगाने की काबिलित है. वो किसी भी वक्त मैच का रुख पलट सकते हैं.

IPL 2024 में RCB के लिए लगाया था शतक

विल जैक्स ने पिछले सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए शानदार तूफानी पारी खेली थी. उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाया था. उस मैच में गुजरात ने पहले खेलते हुए 200 रन बनाए थे. वहीं लक्ष्य का पीछा करते हुए RCB के बल्लेबाज विराट कोहली और विल जैक्स ने 166 रन की नाबाद साझेदारी की थी. विल जैक्स एक समय 29 गेंद में 44 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन यहां से उन्होंने गियर चेंज किया और अगले 12 गेंद में 56 रन बनाकर मात्र 41 गेंद में अपना शतक पूरा कर लिया था. ये आईपीएल के इतिहास में 5वां सबसे तेज शतक है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: दुनिया के ये 5 खूंखार खिलाड़ी पंजाब किंग्स की बदलेंगे किस्मत, प्रीति जिंटा को दिलाएंगे पहली ट्रॉफी

यह भी पढ़ें:  Virat Kohli: मार्नस लाबुशेन से हंसकर बात करने पर विराट कोहली ने मोहम्मद सिराज को लगा दी डांट, Video Viral

यह भी पढ़ें:  Hardik Pandya: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले 50 ओवर फॉर्मेट में हुई हार्दिक पांड्या की वापसी, इस टूर्नामेंट में मचाएंगे तबाही

rcb IPL 2025 ipl-news-in-hindi mumbai-indians mi Rohit Sharma Will Jacks indian premier league
      
Advertisment