Hardik Pandya: हार्दिक पांड्या को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. दरअसल हार्दिक पांड्या की 50 ओवर फॉर्मेट मैच में वापसी हो रही है. विजय हजारे ट्रॉफी में हार्दिक खेलते नजर आएंगे. हार्दिक पांड्या ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया था. ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी से पहले हार्दिक का 50 ओवर के मैच में वापसी करना टीम इंडिया के लिए एक अच्छा संकेत है.
हार्दिक ने एक साल पहले खेला था आखिरी वनडे मैच
हार्दिक पांड्या ने अपना आखिरी वनडे मैच 2023 वनडे वर्ल्ड कप में खेला था. 19 अक्टूबर 2023 को महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ मैच के दौरान वो चोटिल हो गए थे. तब से वो वनडे क्रिकेट से बाहर थे. फैंस उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले हार्दिक की वनडे फॉर्मेट में वापसी से टीम इंडिया को राहत मिली होगी.
हार्दिक पांड्या की विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी
हार्दिक पांड्या अब विजय हजारे ट्रॉफी से 50 फॉर्मेट में वापसी करने जा रहे हैं. वो बड़ौदा के लिए बंगाल के खिलाफ मैच खेलेंगे.हार्दिक की वापसी से फैंस काफी खुश हैं, क्योंकि अगले साल खेले जाने वाले चैंपियंस ट्रॉफी में हार्दिक पांड्या की भूमिका काफी अहम होने वाली है. ऐसे में हार्दिक इस टूर्नामेंट के लिए कड़ी मेहनत करेंगे और खुद को फिट भी रखने की कोशिश करेंगे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस की ओपनिंग जोड़ी है सबसे खूंखार, एक ने 7 तो एक ने जड़े हैं 4 आईपीएल शतक
यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: कर्नाटक के कप्तान ने शतक लगा टीम को दिलाई असंभव जीत, IPL 2025 मेगा ऑक्शन में रहे अनसोल्ड
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'बच्चों को अपना रोल मॉडल सोच समझकर...,' बुमराह ने हेड को किया आउट तो मोहम्मद कैफ ने यूं कसा सिराज पर तंज