IPL 2025: इस सीजन करोड़ों लेने वाले इन 3 बड़े खिलाड़ियों ने किया है सबसे ज्यादा निराश, डुबाई टीम की नैया

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है, लेकिन वहीं कुछ बड़े स्टार खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है.

IPL 2025: आईपीएल 2025 में कई युवा खिलाड़ियों ने अपने दमदार प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है, लेकिन वहीं कुछ बड़े स्टार खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से काफी निराश किया है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Rishabh PANT'

IPL 2025: इस सीजन करोड़ों लेने वाले इन बड़े खिलाड़ियों ने किया है सबसे ज्यादा निराश (Social Media)

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में अब प्लेऑफ के लिए टीमों के बीच जंग देखने को मिल रही है. चेन्नई सुपर किंग्स आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर होने वाली पहली टीम बन गई है. वहीं कुछ टीमें प्लेऑफ से बाहर होने के कगार पर है. IPL 2025 में प्रियांश आर्य, विग्नेश पुथुर, वैभव सूर्यवंशी और दिग्वेश राठी जैसे युवा खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका ध्यान खिंता. वहीं कुछ बड़े खिलाड़ी हैं, जिन्हें टीमों ने करोड़ों रुपये दिए, लेकिन वो बुरी तरह से फ्लॉप रहे.

27 करोड़ रुपये वाले ऋषभ पंक फ्लॉप

Advertisment

लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान ऋषभ पंत IPL 2025 में बुरी तरह से फ्लॉप रहे हैं. इस सीजन उनके बल्ले से सिर्फ एक अर्धशतक निकला है. पंत अब तक 10 मैचों में सिर्फ 110 रन बनाए हैं. हालांकि ऋषभ पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैंं. LSG ने उन्हें 27 करोड़ रुपये दिए हैं. 

KKR ने वेंकटेश अय्यर को दिया 23.75 करोड़

IPL 2025 के लिए कोलकाता नाइट राइडर्स ने वेंकटेश अय्यर को सबसे ज्यादा 23.75 करोड़ रुपए में खरीदा था, लेकिन वेंकटेश अय्यर बल्ले के साथ टीम के लिए कमाल नहीं कर पाए हैं. IPL 2025 के 10 मैचों में वेंकटेश अय्यर अब तक सिर्फ 142 रन बनाए हैं. उनकी इस खराब फॉर्म की कीमत केकेआर चुका भी रही है. KKR की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के कगार पर है. 

IPL 2025 के पहले मैच में शतक के बाद ईशान किशन का बल्ला खामोश

मुंबई इंडियंस ने IPL 2025 से पहले ईशान किशन को रिलीज कर दिया था. इसके बाद मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान को 11.25 करोड़ रुपए में खरीद लिया. आईपीएल 2025 के पहले ही मैच में ईशान किशन ने शतक जड़ दिया. जिसके बाद लगा कि वो इस सीजन SRH के लिए धमाल मचा सकते हैं, लेकिन इसके बाद से ईशान किशन का बल्ला खामोश रहा. ईशान IPL 2025 में अब तक 9 मैचों में सिर्फ 183 रन बनाए. वहीं SRH की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने के कगार पर खड़ी है.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: संजू सैमसन के बाद राजस्थान रॉयल्स को एक और बड़ा झटका, टीम के स्टार गेंदबाज की टूटी उंगली

यह भी पढ़ें:  कौन हैं Shikhar Dhawan की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन? स्पेशल पोस्ट के जरिए खुलेआम किया प्यार का इजहार

ipl-news-in-hindi indian premier league ishan-kishan Venkatesh Iyer IPL 2025 Rishabh Pant
Advertisment