/newsnation/media/media_files/2025/05/01/yQ4LTnIEYhVCwG6gFOMY.jpg)
IPL 2025: संजू सैमसन के बाद राजस्थान रॉयल्स को एक और बड़ा झटका, टीम का स्टार गेंदबाज की टूटी उंगली (Social Media)
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन बेहद की खराब रहा है. वहीं टीम के नियमित कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) चोटिल हैं, जिसकी वजह से वो मुकाबला नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह रियान पराग राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं. अब राजस्थान रॉयल्स को एक और बड़ा झटका है. दरअसल टीम के स्टार तेज गेंदबाज भी संदीप शर्मा भी चोटिल हो गए हैं.
राजस्थान रॉयल्स को झटका
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ खेली जा रही मैच में संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) राजस्थान रॉयल्स के प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं हैं. इस मैच के टॉस के दौरान राजस्थान रॉयल्स के कप्तान रियान पराग ने बताया कि संदीप शर्मा की उंगली में चोट लगी है और वो नहीं खेल रहे हैं. उनकी जगह आकाश मधवाल को प्लेइंग 11 में जगह मिली है.
संदीप शर्मा की टूटी उंगली
मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच शुरु होने से पहले राजस्थान रॉयल्स ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट X पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें संदीप शर्मा की उंगली में चोट नजर आ रही है. RR ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, "इस योद्धा के लिए ताली बजाओ जिसने अपनी उंगली में फ्रैक्चर होने के बावजूद टीम के लिए अपना स्पेल पूरा करने के लिए अपने शरीर को दांव पर लगा दिया! सैंडी जल्दी ठीक हो जाओ और मजबूत होकर वापस आओ."
Clapping for this warrior who fractured his finger but still put his body on the line to complete his spell for the team! 💗
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 1, 2025
Get well soon Sandy and comeback stronger 💪 pic.twitter.com/UA9aZTJOKr
टॉप पर पहुंच सकती है मुंबई इंडियंस, RR प्लेऑफ से हो जाएगी बाहर
मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम राजस्थान रॉयल्स को हरा देती है तो वो आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल (IPL 2025 Points Table) पर टॉप पर पहुंच जाएगी. इस वक्त हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस 12 अंक के साथ तीसरे नंबर पर है. वहीं इस मैच में हार के बाद राजस्थान की टीम आईपीएल 2025 के प्लेऑफ की रेस से लगभग बाहर हो जाएगी. राजस्थान की टीम अब तक 10 मैच खेल चुकी है. इस दौरान सिर्फ 3 में जीत दर्ज की है. RR इस वक्त 6 अंक के साथ 8वें नंबर पर हैं.
यह भी पढ़ें: कौन हैं Shikhar Dhawan की गर्लफ्रेंड सोफी शाइन? स्पेशल पोस्ट के जरिए खुलेआम किया प्यार का इजहार
यह भी पढ़ें: IPL Records: क्या कभी नहीं टूट पाएगा क्रिस गेल का ये महारिकॉर्ड? अब तक कोई नहीं पहुंच पाया आसपास