Rishabh Pant Ipl Career: ऋषभ पंत ने आईपीएल में बनाए हैं कई रिकॉर्ड, जानिए कैसा रहा है उनका करियर?

IPL 2025: ऋषभ पंत ने अपने धमाकेदार बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी से आईपीएल में खास पहचान बनाई है। उनके करियर में कई यादगार पारियां और रिकॉर्ड शामिल हैं, आइए जाने ऋषभ पंत के IPL रिकार्ड के बारे में.

IPL 2025: ऋषभ पंत ने अपने धमाकेदार बल्लेबाजी और शानदार कप्तानी से आईपीएल में खास पहचान बनाई है। उनके करियर में कई यादगार पारियां और रिकॉर्ड शामिल हैं, आइए जाने ऋषभ पंत के IPL रिकार्ड के बारे में.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
rishabh pant ipl career overview highlights records and journey from debut to captaincy

Rishabh Pant Ipl Career: ऋषभ पंत ने आईपीएल में बनाए हैं कई रिकॉर्ड, जानिए कैसा रहा है उनका करियर? Photograph: (Social Media)

IPL 2025: ऋषभ पंत का नाम सुनते ही दिमाग में एक ऐसा खिलाड़ी आता है, जो मैदान पर बेखौफ होके खेलता है और गेंदबाजों को धूल चटा देता है. हरिद्वार, उत्तराखंड के इस युवा खिलाड़ी ने 2016 में आईपीएल में कदम रखा था और देखते ही देखते दिल्ली कैपिटल्स का अहम हिस्सा बन गए. 2016 में जब पंत ने आईपीएल डेब्यू किया, तो उन्होंने अपनी तेजतर्रार बल्लेबाजी से सबका ध्यान खींचा. उनकी 2018 मे खेली गई पारी, जिसमें उन्होंने 128* रन बनाए थे, आज भी दिल्ली कैपिटल्स के किसी भी बल्लेबाज का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर है. 2021 में, सिर्फ 23 साल की उम्र में, उन्हें दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया गया. उन्होंने टीम को लगातार प्लेऑफ तक पहुंचाने का काम किया था. आइए जानें ऋषभ पंत के आइपीएल के रिकार्ड के बारे में.

ऋषभ पंत अब LSG के लिए खेलेंगे

2025 की मेगा ऑक्शन में ऋषभ पंत ने इतिहास रच दिया. ऋषभ पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपये में खरीदा, इसी के साथ ऋषभ पंत गए आईपीएल के इतिहास के सबसे महगे खिलाड़ी.  फैंस को अब उनकी नई टीम के साथ और बड़े प्रदर्शन की उम्मीद है.

ऋषभ पंत का IPL का रिकार्ड

वर्षटीममैचपारियांरनहाईएस्ट स्कोरऔसतस्ट्राइक रेटशतकअर्धशतक
आईपीएल 2024DC131344688*40.54155.4003
आईपीएल 2022DC14133404430.90151.7800
आईपीएल 2021DC161641958*34.91128.5203
आईपीएल 2020/21DC14143435631.18113.9501
आईपीएल 2019DC161648878*37.53162.6603
आईपीएल 2018DC1414684128*52.61173.6015
आईपीएल 2017DC14143669726.14165.6102
आईपीएल 2016DC10101986924.75130.2601

पंत की बल्लेबाजी का अंदाज

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी मे बेखौफ होके खेलते हैं. वह बड़े-बड़े शॉट्स लगाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी स्ट्राइक रेट हमेशा ऊपर रही है, जो बताती है कि वह कितने खतरनाक बल्लेबाज हैं.

रिकॉर्ड्स 

पंत  की 2018 में  खेली गई 128* नाबाद की पारी आईपीएल इतिहास की सबसे यादगार पारियों में से एक है.
पंत ने  2025 मेगा ऑक्शन मे सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड भी बनाया है.

फैंस को पंत से है उम्मीदें

ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के साथ अपनी छाप छोड़ी और अब लखनऊ सुपर जायंट्स में उनसे और भी बड़े कारनामों की उम्मीद है. 

ये भी पढ़ें:Pat Cummins: 'थैंक्यू सो मच रोहित और बुमराह...', पैट कमिंस के बयान से लगेगी भारतीय फैंस को मिर्ची

ये भी पढ़ें:IND vs AUS: 10 साल बाद पैट कमिंस ने भारत के हाथ से छीनी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, सिडनी में चटाई धूल

IPL 2025 rishabh pant career Rishabh Pant
Advertisment