IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में ऋषभ पंत लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की कप्तानी करते नजर आएंगे. यह पहली बार होगा जब पंत दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के अलावा किसी और टीम की जर्सी में नजर आएंगे. लखनऊ की टीम को पंत से काफी उम्मीदे हैं. चलिए Rishabh Pant के 2 बड़े ऐसे आईपीएल रिकॉर्ड की बात करते हैं, जिसमें रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और एमएस धोनी (MS Dhoni) जैसे खिलाड़ी भी पीछे रह गए.
Rishabh Pant ने एक सीजन में बनाए हैं सबसे ज्यादा रन
आईपीएल में मीडिल ऑर्डर में खेलते हुए एक सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड ऋषभ (Rishabh Pant) पंत के नाम है. पंज ने साल 2018 में ये कारनामा किया था. उन्होंने IPL 2018 में मीडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हुए 579 रन बनाए थे. इस मामले में दूसरे नंबर पर भी भारतीय खिलाड़ी रियान पराग हैं. रियान पराग ने IPL 2024 में राजस्थान रॉयल्स के लिए मीडिल ऑर्डर में खेलते हुए 573 रन बनाए थे.
तीसरे नंबर पर हैं रोहित शर्मा
वहीं इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं. रोहित ने IPL 20213 में ये कारनामा किया था. उन्होंने 538 रन बनाए थे. वहीं चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल हैं. उन्होंने साल 2021 में 513 रन बनाए थे. जबकि पांचवे नंबर पर दिनेश कार्तिक हैं. कार्तिक ने 2018 में ही 498 रन बनाए थे.
ऋषभ पंत ने एक सीजन में बतौर नॉन-ओपनर जड़े हैं सबसे ज्यादा छक्के
आईपीएल के एक सीजन में बतौर नॉन-ओपनर सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों में ऋषभ पंत टॉप पर हैं.पंत ने साल 2018 में कुल 37 छक्के लगाए थे. उनका ये रिकॉर्ड आज भी कामय है. वहीं इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर शिवम दुबे हैं. दुबे ने IPL 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलते हुए कुल 35 छक्के लगाए थे.
पांचवे नंबर पर हैं MS Dhoni
वहीं तीसरे नंबर पर रजत पटिदार हैं. पटिदार ने IPL 2024 में RCB के लिए 33 छक्के जड़े थे. 33 छक्के से साथ रियान पराग चौथे नंबर पर हैं. वहीं पांचवे नंबर पर एमएस धोनी हैं. धोनी ने साल 2018 में कुल 30 छक्के लगाए थे.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: ट्रेविस हेड-रोहित शर्मा और जोस बटलर नहीं, इस बार पंजाब किंग्स का खूंखार ओपनर गेंदबाजों को बनाएगा निशाना
यह भी पढ़ें: PSL 2025: PSL के रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट जारी, जानें किस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, किसे किया गया रिटेन