PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) की सुरुआत 2016 में हुई थी और अब तक इसके 9 सीजन खेले जा चुके हैं. अब PSL 2025 की तैयारी जोर-शोर से चल रही है,पाकिस्तान सुपर लीग के लिए सभी टीमों ने ड्रॉफ्ट से पहले,अपने रिटेन किए गए प्लेयर की लिस्ट Released कर दी है. ड्रॉफ्ट से पहले, हर टीम को 8 प्लेयर रिटेन करने की छूट थी, जिसमें 2 विदेशी प्लेयर हो सकते थे. कुल मिलाकर, 6 टीमों ने 45 प्लेयर को अपनी टीम रिटेन किया है.
इस्लामाबाद यूनाइटेड ने जीता था PSL 2024 का खिताब
PSL 2024 में इस्लामाबाद यूनाइटेड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता था. टीम के कप्तान शादाब खान ने अपनी बेहतरीन कप्तानी से सभी को प्रभावित किया था और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का अवॉर्ड भी मिला था. इस्लामाबाद यूनाइटेड ने इस बार नसीम शाह को प्लेटिनम कैटेगरी में रिटेन किया है, और इमाद वसीम, आजम खान, सलमान अली आगा और हैदर अली जैसे बड़े नाम भी टीम का हिस्सा बने रहेंगे. इसके अलावा, इमाद वसीम को टीम का मेंटर भी बनाया गया है.
मुल्तान सुल्तांस लगातार बना रही है फाइनल मे जगह
मुल्तान सुल्तांस पिछले चार सीजन से PSL के फाइनल में जगह बना रही है. मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में टीम ने शानदार खेल दिखाया है. रिजवान और लेग स्पिनर उसामा मीर को प्लेटिनम कैटेगरी में रिटेन किया गया है. इसके अलावा, डेविड विली, इफ्तिखार अहमद, उस्मान खान और क्रिस जॉर्डन जैसे अनुभवी खिलाड़ी भी टीम का हिस्सा बने रहेंगे.
बाबर आजम का PSL में रिकॉर्ड
पेशावर जाल्मी के कप्तान बाबर आजम PSL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके नाम 3504 रन दर्ज हैं. पेशावर ने बाबर के अलावा सैम अयूब, मोहम्मद हारिस और सूफियान मुकीम को रिटेन किया है. सूफियान मुकीम पेशावर जाल्मी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं.
PSL 2025 के लिए रिटेन किए गए प्लेयर्स की Released लिस्ट
- इस्लामाबाद यूनाइटेड (8): शादाब खान, नसीम शाह, इमाद वसीम, आजम खान, सलमान अली आगा, हैदर अली, कॉलिन मुनरो, रुम्मन रईस
- मुल्तान सुल्तांस (7): मोहम्मद रिजवान, उसामा मीर, डेविड विली, इफ्तिखार अहमद, उस्मान खान, क्रिस जॉर्डन, फैसल अकरम
- पेशावर जाल्मी (7): बाबर आजम, सईम अयूब, मोहम्मद हारिस, आरिफ याकूब, मेहरान मुमताज, सुफियान मोकिम, अली रजा
- क्वेटा ग्लैडिएटर्स (8): अबरार अहमद, मोहम्मद आमिर, रिले रोसौव, अकील होसेन, सऊद शकील, मोहम्मद वसीम जूनियर, ख्वाजा मुहम्मद नफे, उस्मान तारिक
- कराची किंग्स (7): हसन अली, जेम्स विंस, मुहम्मद इरफान खान, शान मसूद, अराफात मिन्हास, टिम सीफर्ट, जाहिद महमूद
- लाहौर कलंदर्स (8): शाहीन शाह अफरीदी, फखर जमान, हारिस रऊफ, सिकंदर रजा, अब्दुल्ला शफीक, जहानदाद खान , जमान खान, डेविड वीज़े
यह भी पढ़ें: IND vs AUS: 'मैं भारतीय हूं इसलिए…', ऑस्ट्रेलिया में हुए अपने अपमान पर भड़के सुनील गावस्कर, जानें क्या है पूरा मामला
यह भी पढ़ें: IPL 2025: फिर टूट सकता है RCB का चैंपियन बनने का सपना, टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी ने दी टेंशन