/newsnation/media/media_files/2025/01/05/kgwsvlyxMrJbRgXklKUF.jpg)
IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया में हुए अपने अपमान पर भड़के सुनील गावस्कर, जानें क्या है पूरा मामला(Social Media)
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गए बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 आज खत्म हो गई. ऑस्ट्रेलिया ने पांच मैचों की सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया, लेकिन सीरीज खत्म होते ही एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) में ऑस्ट्रेलियाई टीम को ट्रॉफी देने के लिए एलन बॉर्डर को बुलाया गया, जबकि सुनील गावस्कर को नहीं बुलाया गया. बता दें कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर के नाम पर रखा गया है. हालांकि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विवाद बढ़ता देख अपनी गलती मान ली है.
सुनील गावस्कर ने जताई नाराजगी
रिपोर्ट्स की माने तो, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने प्लान बयाना था कि अगर भारत यह सीरीज जीतता है तो सुनील गावस्कर को ट्रॉफी देने के लिए बुलाया जाएगा. जबकि ऑस्ट्रेलिया सीरीज अपने नाम करती है तो एलन बॉर्डर ट्रॉफी देंगे, लेकिन गावस्कर ने इस फैसले पर निराशा जाहिर की और कहा कि वह बॉर्डर के साथ सम्मानजनक तरीके से ट्रॉफी देने के लिए तैयार थे, क्योंकि वह भी मैदान पर मौजूद थे.
सुनील गावस्कर ने कहा, "मुझे तो बहुत खुशी होती अगर मैं प्रेजेंटेशन में शामिल होता, क्योंकि यह बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी है और यह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बारे में है. मैं तो मैदान पर ही हूं. मुझे नहीं लगता कि यह मायने रखता कि ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता है. उन्होंने बेहतर क्रिकेट खेली, तो वो जीत के हकदार थे. मैं भारतीय हूं, इस वजह से मुझे ट्रॉफी नहीं दी गई. मुझे खुशी होता अगर मैं अपने अच्छे दोस्त एलन बॉर्डर के साथ ट्रॉफी देता."
It was a 10-year wait but worth it 🏆#WTC25 | #AUSvINDpic.twitter.com/omPX93kX8d
— ICC (@ICC) January 5, 2025
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने दी सफाई
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने इस विवाद पर अपने एक स्टेटमेंट में कहा, 'सुनील गावस्कर को पता था कि अगर भारत सिडनी टेस्ट जीतकर ट्रॉफी अपने पास बरकरार रखती तो वे भारतीय कप्तान जसप्रीत बुमराह को ट्रॉफी देते. हम मानते हैं कि अगर एलन बॉर्डर और सुनील गावस्कर दोनों मंच पर होते तो यह बेहतर होता.'
यह भी पढ़ें: IPL 2025: फिर टूट सकता है RCB का चैंपियन बनने का सपना, टीम के सबसे बड़े खिलाड़ी ने दी टेंशन