/newsnation/media/post_attachments/images/2024/05/27/rinku-singh-video-99.jpg)
Rinku Singh Viral Video( Photo Credit : Social Media)
Rinku Singh Viral Video : आईपीएल 2024 के फाइनल मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को हराकर कोलकाता नाइट राइडर्स ने खिताबी जीत दर्ज की. KKR की इस जीत के बाद जहां, पूरी टीम ने मैदान पर खुलकर जश्न मनाया, वहीं फैंस ने भी सोशल मीडिया पर बधाईयों की झड़ी लगा दी. केकेआर की जीत के बाद सोशल मीडिया पर रिंकू सिंह का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे...
Rinku Singh का फनी वीडियो वायरल
कोलकाता नाइट राइडर्स ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में कमाल का फाइनल खेला और तीसरी बार ट्रॉफी जीती. इस जीत के बाद खिलाड़ियों ने जश्न मनाया और काफी मौज-मस्ती भी की. इसके कई मूमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. इस बीच रिंकू सिंह का एक वीडियो सामने आया है. इस वायरल वीडियो में रिंकू सिंह (Rinku Singh) के साथ नीतीश राणा, नीतीश की पत्नी साची मारवाह और अनुकूल रॉय नजर आ रहे हैं.
Rinku singh 🏆😂😂😂😂 pic.twitter.com/3LC7WVH39B
— Gambhir 𓃵 (@Karn975) May 26, 2024
वीडियो शुरू होते ही रिंकू सिंह कहते हैं- 'हैलो गाइज वेलकम टू न्यू व्लॉग, जैसा कि आप देख रहे हैं...' रिंकू के इतना कहने के बाद साची और नीतीश ने रिंकू को सब्सक्राइब करने के लिए बोलने कहते है. फिर रिंकू कहते हैं 'सब्सक्राइब कर लो और घंटा बटन दबा दो. फाइनल की ट्रॉफी जीत गए हैं और सपना पूरा हो गया है और ये हमारी दीदी, भईया...'' फिर सब हंसने लगते हैं. इस वीडियो पर फैंस के अतरंगी कमेंट्स आ रहे हैं.
वर्ल्ड कप 2024 के लिए रवाना होंगे रिंकू सिंह
आईपीएल 2024 में रिंकू सिंह (Rinku Singh) को बल्लेबाजी के ज्यादा मौके नहीं मिल पाए. उन्होंने 14 मैचों में 148.67 की स्ट्राइक रेट और 18.67 के औसत से 168 रन बनाए. अब रिंकू अपकमिंग टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अमेरिका रवाना होंगे. आपको बता दें, रिंकू को आईसीसी इवेंट के लिए चुनी गई 15 सदस्यीय टीम में जगह नहीं मिली, लेकिन वह रिजर्व प्लेयर्स में शुमार हैं.
ये भी पढ़ें : IPL Trophy : आईपीएल ट्रॉफी पर संस्कृत में लिखी होती है ये खास बात, जानकर खुश हो जाएंगे आप
ये भी पढ़ें : 'विराट को स्टैंडर्स गिराना चाहिए...', रायुडू का ये बयान कर देगा हैरान, जानें क्यों इतनी अजीब बात
Source : Sports Desk