RCB vs UP W Super Over: WPL इतिहास के पहले सुपर ओवर में यूपी ने आरसीबी को हराया, सोफी एक्लेस्टोन ने मचाया धमाल

RCB vs UP W Super Over: यूपी वॉरियर्स ने WPL इतिहास के पहले सुपर ओवर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 रन से हरा दिया है. यूपी की इस जीत में सोफी एक्लेस्टोन की पूरी भूमिका रही. उन्होंने पहले बल्ले और फिर सुपर ओवर में गेंद से कमाल किया.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB VS UP W SUPER OVER IPL 2025

RCB vs UP W WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग इतिहास के पहले सुपर ओवर में यूपी ने आरसीबी को हराया (Social Media)

RCB vs UP W Super Over: WPL 2025 के पहले सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 4 रन से हरा दिया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 180 रन बनाए थे. जवाब में यूपी वॉरियर्स की टीम भी 180 रन ही बनाई और मैच सुपर ओवर में गया. सुपर ओवर में यूपी ने 8 रन बनाया. जवाब में आरसीबी की टीम 4 रन ही बना सकी और इस तरह यूपी वारियर्स WPL इतिहास की पहली सुपर ओवर में जीत हासिल की. सोफी एक्लेस्टोन ने पहले बल्ले और फिर सुपर ओवर में गेंद से यूपी को ऐतिहासिक जीत दिलाई.

Advertisment

WPL इतिहास के पहले सुपर ओवर में यूपी वॉरियर्स ने RCB को हराया

सुपर ओवर में यूपी के लिए हेनरी और हैरिस गार्थ बल्लेबाजी करने आईं. आरसीबी की ओर से किम गार्थ ने गेंदबाजी की. ओवर की पहली और दूसरी गेंद पर हेनरी ने 2-2 रन लिए. इसके बाद एक गेंद वाइड रही. तीसरी गेंद पर हेनरी को गार्थ ने आउट किया. हेनरी 4 रन बनाईं. चौथी गेंद डॉट रही. पांचवी गेंद पर एक रन आया. इसके बाद एक और वाइड गेंद रही. आखिरी गेंद पर एक रन आया. सुपर ओवर में यूपी ने 8 रन बनाया.

सुपर ओवर के 9 रन का पीछा करने उतरी आरसीबी के लिए ऋचा घोष और स्मृति बल्लेबाजी के लिए आईं. यूपी के लिए सोफी एक्लेस्टोन ने गेंदबाजी की. पहला गेंद डॉट रहा. दूसरे गेंद पर एक रन आया. तीसरी गेंद डॉट रही. चौथी गेंद पर सिर्फ एक रन आया. पांचवी गेंद पर भी सिर्फ एक रन आया. इसके बाद आखिरी गेंद पर भी सोफी एक्लेस्टोन ने सिर्फ एक रन दिए और यूपी को सुपर ओवर में शानदार जीत दिलाई.

इस तरह सुपर ओवर में पहुंचा RCB vs UP W का मुकाबला

RCB के दिए 181 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूपी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन फिर किरण नवगिरे को रेणुका सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. किरण नवगिरे 12 गेंद पर 24 रन बनाकर आउट हुईं. फिर वृंदा दिनेश को भी रेणुका सिंह ने अपना शिकार बनाया. वृंदा दिनेश ने 10 गेंद पर 14 रन बनाईं. वहीं ताहलिया मैक्ग्रा बिना खाता खोले चलते बनीं. 

इसके बाद कप्तान दीप्ति शर्मा 13 गेंद पर 25 रन की पारी खेलकर आउट हुईं. उन्हें स्नेह राणा ने पवेलियन भेजा. ग्रेस हैरिस के रूप में यूपी ने पांचवा विकेट गंवाया. ग्रेस हैरिस 8 रन बनाकर किम गार्थ का शिकार बनीं. फिर उमा छेत्री11 गेंद पर 14 रन बनाकर पवेलियन लौटीं. इसके बाद श्वेता सहरावत 25 गेंद पर 31 रन बनाकर आउट हुईं. चिनेले हेनरी 8 रन बनाकर चलती बनी.

इसके बाद सोफी एक्लेस्टोन ने पारी के आखिरी यानी 20वें ओवर में 2 छक्के और एक चौका लगाकर टीम को जीत की दहलीज पर ला दी थी, लेकिन आखिरी गेंद पर साइमा ठाकोर रनआउट हो गई और यूपी की टीम 180 रन बना और मैच सुपर ओवर में पहुंचा. 

यह भी पढ़ें:  IND vs PAK: शाहीन-नसीम-हारिस को गेंदबाजी नहीं आती, बाहर करो, भारत से हार के बाद भड़का पाकिस्तान का पूर्व कप्तान

यह भी पढ़ें:  BAN vs NZ: बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, रचिन रवींद्र ने जड़ा शानदार शतक

Sophie Ecclestone RCB vs UP W Super Over WPL 2025 rcb Ellyse Perry RCB vs UP W WPL 2025
      
Advertisment