BAN vs NZ: बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड, रचिन रवींद्र ने जड़ा शानदार शतक

BAN vs NZ: न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में एंट्री मार ली है. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने शानदार शतक लगाया.

author-image
Roshni Singh
New Update
BAN vs NZ

BAN vs NZ: बांग्लादेश को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में पहुंची न्यूजीलैंड (Social Media)

BAN vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के मुकाबले में न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हरा दिया है. इसी के साथ न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में पहुंच गई. वहीं भारत को भी सेमीफाइनल का टिकट मिल गया है. जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर हो गए हैं. बांग्लादेश के दिए 237 के टारगेट को न्यूजीलैंड ने 46.1 ओवर में ही 5 विकेट गंवाकर हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के लिए रचिन रवींद्र ने शानदार शतक लगाया. वहीं टॉम लैथम ने रनों का योगदान दिया. बांग्लादेश के लिए रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद, नाहिद राणा और मुस्तफिजुर रहमान को 1-1 सफलता मिली.

Advertisment

237 रनों की लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत खराब रही. बिना खाता खोले ही पहले ही ओवर में विल यंग के रूप में न्यूजीलैंड ने अपना विकेट गंवा दिया. विल यंग जीरो पर आउट हुए. उन्हें तस्कीन अहमद ने बोल्ड किया. इसके बाद 5 रन बनाकर केन विलियमसन नाहिद राणा का शिकार बने. फिर डेवोन कॉनवे 45 गेंद पर 30 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.

रचिन रवींद्र ने जड़ा शानदार शतक

इसके बाद रचिन रवींद्र और टॉम लैथम के बीच तीसरे विकेट के लिए 150 रनों से ज्यादा की साझेदारी हुई. फिर रिशाद हुसैन ने रचिन रवींद्र को आउट किया. रचिन रवींद्र 105 गेंदों पर 12 चौके और एक छक्के की मदद से 112 रनों की पारी खेली. इसके बाद महमुदुल्लाह ने टॉम लैथम को पवेलियन का रास्ता दिखाया. टॉम लैथम 76 गेंद पर 3 चौके की मदद से 55 रन बनाए. आखिरी में ग्लेन फिलिप्स 21 रन और माइकल ब्रेसवेल 11 रन बनाकर न्यूजीलैंड को शानदार जीत दिलाई.

ऐसी रही बांग्लादेश की बल्लेबाजी

न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की टीम 9 विकेट पर 236 रन बनाया. बांग्लादेश के लिए कप्तान नजमुल हुसैन शान्तो ने सबसे ज्यादा 77 रनों की पारी खेली. रिशाद हुसैन ने 25 रन और जेकर अली 45 रनों का योगदान दिया. वहीं न्यूजीलैंड के लिए माइकल ब्रेसवेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए. विलियम ओ'रूर्के ने 2 विकेट झटके. जबकि मैट हेनरी और काइल जैमीसन को 1-1 सफलता मिली.

यह भी पढ़ें:  Sachin Tendulkar: 15 साल पहले सचिन तेंदुलकर ने रचा था इतिहास, खेली ऐसी पारी जिसने बना दिया 'गॉड ऑफ क्रिकेट'

यह भी पढ़ें:  Mohammed Shami: मोहम्मद शमी न्यूजीलैंड के खिलाफ करते हैं बेहतरीन गेंदबाजी, रिकॉर्ड्स देख खुद समझ जाएंगे आप

BAN vs NZ Champions Trophy 2025
      
Advertisment