RCB vs LSG IPL 2025: आईपीएल 2025 का 65वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जा रहा है. इस मैच में RCB ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 6 विकेट पर 231 रन बनाए हैं. SRH के लिए ईशान किशन ने नाबाद 94 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं अभिषेक शर्मा ने 34 रन का योगदान दिया. आरसीबी के लिए रोमारियो शेफर्ड ने 2 विकेट चटकाए. जबकि क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी और सुयश शर्मा को 1-1 सफलता मिली.
अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने SRH को दिलाई तेज शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद को अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की ओपनिंग जोड़ी ने तेज शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 54 रनों की साझेदारी हुई, लेकिन फिर एनगिडी ने अभिषेक को पवेलियन भेजा. अभिषेक 17 गेंद पर 34 रन बनाए. इसके बाद अगले ओवर में भुवी ने हेड को चलता किया. हेड 10 गेंद पर 17 रन बनाए.
हेनरिक क्लासेन और अनिकेत वर्मा ने खेली तूफानी पारी
इसके बाद ईशान किशन ने हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा के बाद पैट कमिंस के साथ अच्छी साझेदारी की. हेनरिक क्लासेन 13 गेंद पर 24 रन बनाकर सुयश शर्मा का शिकार बने. फिर अनिकेत वर्मा ने 9 गेंद पर 26 रनों की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुए. नीतीश रेड्डी 4 और अभिनव मनोहर 11 रन बनाए.
ईशान किशन ने खेली 94 रनों की नाबाद विस्फोटक पारी
वहीं ईशान किशन और पैट कमिंस ने मिलकर सनराइजर्स हैदराबाद की पारी को 231 के स्कोर पर पहुंचाया. ईशान किशन ने 48 गेंद पर नाबाद 94 रनों की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 5 छक्के लगाए. जबकि पैट कमिंस 6 गेंद पर नाबाद 13 रन बनाए.
ऐसी है आज के मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, लुंगी एनगिडी, सुयश शर्मा.
RCB इम्पैक्ट प्लेयर: रजत पाटीदार, रसिख दार सलाम, जैकन बेथेल, मनोज भंडागे, स्वप्निल सिंह
सनराइजर्स हैदराबाद : अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, ईशान मलिंगा.
SRH इम्पैक्ट प्लेयर : मोहम्मद शमी, हर्ष दुबे, सचिन बेबी, जीशान अंसारी, सिमरजीत सिंह.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: गुजरात टाइटंस का सबसे खतरनाक गेंदबाज कैसे बन गया अपने ही टीम के लिए विलेन, खूब हो रही पिटाई
यह भी पढ़ेंं: IPL 2025: आईपीएल 2025 में किसने लगाए हैं सबसे ज्यादा चौके? लिस्ट में 10वें नंबर पर हैं विराट कोहली का नाम