logo-image

RCB vs RR : राजस्थान ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

RCB vs RR Toss Update : आईपीएल (IPL 2023) में आज पहला मुकाबला आरसीबी और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है.

Updated on: 23 Apr 2023, 03:02 PM

नई दिल्ली:

RCB vs RR Toss Update : आईपीएल (IPL 2023) में आज पहला मुकाबला आरसीबी और राजस्थान के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. मैच आरसीबी के चिन्नास्वामी मैदान पर खेला जा रहा है. मैच में टॉस हो गया है. राजस्थान टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. उम्मींद करते हैं कि दोनो ही टीमों के बीच कांटेदार मुकाबला रहेगा. अंक तालिका में राजस्थान की टीम शानदार खेल दिखा रही हैं. लेकिन आरसीबी को जीत से कम में राजी नहीं होना है. देखने वाली बात होगी कि आरसीबी या राजस्थान में कौन सी टीम आगे निकल कर आती है. 2 अंक आरसीबी के लिए अपने नाम करना बेहद ही जरुरी है. अगर टीम नहीं जीत सकी तो मुश्किल में फंस जाएगी.

यह भी पढ़ें: धोनी ने जीता अपनी 88 साल के फैंस का दिल, माही जैसा और कोई नहीं

आरसीबी की प्लेइंग 11

विराट कोहली (कप्तान), फाफ डु प्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, डेविड विली, वानिंदु हसरंगा, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक.

राजस्थान की प्लेइंग 11

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल.

यह भी पढ़ें: IPL 2023: आईपीएल 2023 नहीं खेलने के बावजूद बुमराह को मिलेगी पूरी फीस, क्योंकि...

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम:

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक, सिद्धार्थ कौल , कर्ण शर्मा, डेविड विली, माइकल ब्रेसवेल, फिन एलेन, सोनू यादव, अनुज रावत, मनोज भांडगे, आकाश दीप, राजन कुमार, अविनाश सिंह, हिमांशु शर्मा

राजस्थान रॉयल्स टीम:

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), रियान पराग, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बाउल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, जो रूट, एडम ज़म्पा , मुरुगन अश्विन, नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ठ, केसी करियप्पा, ओबेद मैककॉय, केएम आसिफ, कुलदीप यादव, कुलदीप सेन, डोनावोन फरेरा, अब्दुल बासित, कुणाल सिंह राठौर