logo-image
लोकसभा चुनाव

IPL 2023: आईपीएल 2023 नहीं खेलने के बावजूद बुमराह को मिलेगी पूरी फीस, क्योंकि...

आईपीएल 2022 में जसप्रीत बुमराह नहीं खेलते हैं तो यह मुंबई इंडियंस के लिए बड़ा झटका होगा. वहीं सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि अगर बुमराह आईपीएल 2023 नहीं खेल पाते हैं तो क्या उन्हें पूरी सैलरी मिलेगी?

Updated on: 27 Feb 2023, 03:30 PM

नई दिल्ली:

IPL 2023: टीम इंडिया (Team India) के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) लंबे समय से क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. पिछले साल बैक इंजरी के चलते बुमराह को मैदान से दूर होना पड़ा था. इस दौरान उन्हें कई बड़े टूर्नामेंट जैसे कि एशिया कप (Asia Cup 2022) और टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) को भी मिस किया. ऐसी उम्मीद है थी कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) में वह टीम इंडिया का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन वह इस सीरीज से भी बाहर हो गए. अब बुमराह का आईपीएल 2023 और जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final) से भी बाहर होना का अंदेशा लगाया जा रहा है.

जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं. ऐसे में वह आईपीएल 2023 नहीं खेलते हैं तो यह मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए बड़ा झटका होगा. वहीं सबसे बड़ा सवाल यह भी है कि अगर बुमराह आईपीएल 2023 नहीं खेल पाते हैं तो क्या उन्हें पूरी सैलरी मिलेगी? बीसीसीआई के मुताबिक अगर कोई खिलाड़ी इंजरी के चलते आईपीएल नहीं खेल पाता है तो उसे पूरे पैसे मिलते हैं. हालांकि फ्रेंचाइजी टीम उस पैसों को नहीं देती है. यह पैसा खिलाड़ी को इंश्योरेंस कंपनी से मिलती है. बता दें कि आईपीएल के एक सीजन में जसप्रीत बुमराह को 12 करोड़ रुपये मिलते हैं.
 
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल में अब तक 120 मैच खेले हैं. उन्होंने 120 मैचों में 7.39 की इकोनॉमी से 145 विकेट चटकाया है. इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 10 रन देकर 5 विकेट लेना था.

बुमराह साल 2019 से होते आ रहे हैं चोटिल

बुमराह साल 2019 से लगातार चोटिल हो रहे थे. इस दौरान कई बार उनकी स्ट्रेस फ्रेक्चर की समस्या सामने आई और वह अब तक इस चोट से 3 बार जूझते हुए दिखाई दिए हैं. फिलहाल जसप्रीत बुमराह राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अपनी फिटनेस को लेकर लगातार काम कर रहे हैं.