RCB vs RR: राजस्थान ने जीता टॉस, बेंगलुरु पहले करेगी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11

RCB vs RR: आईपीएल 2025 के 42वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन नहीं खेल रहे हैं.

RCB vs RR: आईपीएल 2025 के 42वें मैच में राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया है. राजस्थान के नियमित कप्तान संजू सैमसन नहीं खेल रहे हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB vs RR Live

RCB vs RR: राजस्थान ने जीता टॉस, बेंगलुरु पहले करेगी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11 (Social Media)

RCB vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 42वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. राजस्थान रॉयल्स ने अपनी प्लेइंग11 में एक बदलाव किया है. जबकि आरसीबी ने प्लेइंग11 में कोई बदलाव नहीं किया है. RR के नियमित कप्तान संजू सैमसन नहीं खेल रहे हैं. रियान पराग कप्तानी कर रहे हैं.

दोनों टीमों की प्लेइंग11:

Advertisment

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11 : फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, जीतेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल.

आरसीबी इंपैक्ट प्लेयर्स:

RCB : सुयश शर्मा, रसिख दार सलाम, मनोज भंडागे, जैकब बेथेल, स्वप्निल सिंह

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग 11: यशस्वी जयसवाल, शुभम दुबे, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), शिम्रोन हेटमायर, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, फजलहक फारूकी, तुषार देशपांडे, संदीप शर्मा.

राजस्थान के इंपैक्ट प्लेयर्स: 

RR : वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौड़

IPL 2025 में दूसरी बार भिड़ेंगी RCB और RR की टीम

राजस्थान रॉयल्स ने पिछले 4 मैचों में लगातार हार का सामना किया है. ऐसे में RR की नजर अपने हार के सिलसिले को तोड़ने पर होगी. वहीं RCB इस सीजन एक बार भी राजस्थान रॉयल्स को हराकर प्वाइंट्स टेबल में खुद को और मजबूत करना चाहेगी. बता दें कि आईपीएल 2025 में दोनों टीमों के बीच यह दूसरी भिड़ंत होगी. IPL 2025 में इससे पहले खेले गए मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट से करारी शिकस्त दिया था. 

RCB vs RR Head To Head: आरसीबी और राजस्थान का हेड टू हेड रिकॉर्ड

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो दोनों के बीच अब तक 33 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 16 मैचों में आरसीबी ने जीत हासिल की है. जबकि 14 मैचों में राजस्थान रॉयल्स ने बाजी मारी है. वहीं 3 मैच बेनतीजा रहा है. पिछले 5 मैचों की बात करें तो RCB ने 3 मैच जीते हैं. जबकि राजस्थान ने 2 मैच अपने नाम किया है. देखा जाए तो RCB का पलड़ा थोड़ा भारी लग रहा है.

यह भी पढ़ें: PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग में जमकर हुआ ड्रामा, बैटर ने खेलने से किया मना, तो बॉलर ने गुस्से में की ये हरकत

यह भी पढ़ें: IPL 2025: कोहली को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को चाहिए इतने रन, ऑरेंज कैप की रेस में हिटमैन की शानदार एंट्री

यह भी पढ़ें: Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने ही प्रधानमंत्री को लताड़ा, कहा- शहबाज शरीफ सच जानतेहैं

IPL 2019 RCB vs RR Live Streaming RCB vs RR Live Score indian premier league rcb-vs-rr ipl-news-in-hindi IPL 2025 Virat Kohli
Advertisment