IPL 2025: कोहली को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को चाहिए इतने रन, ऑरेंज कैप की रेस में हिटमैन की शानदार एंट्री

IPL 2025: रोहित शर्मा के फॉर्म में लौटने से आईपीएल 2025 का रोमांच और भी बढ़ गया है. पिछले दो मैचों में उन्होंने 2 पचास जड़े. ऑरेंज कैप की रेस में वह विराट कोहली के करीब आ गए हैं.

IPL 2025: रोहित शर्मा के फॉर्म में लौटने से आईपीएल 2025 का रोमांच और भी बढ़ गया है. पिछले दो मैचों में उन्होंने 2 पचास जड़े. ऑरेंज कैप की रेस में वह विराट कोहली के करीब आ गए हैं.

author-image
Raj Kiran
New Update
Rohit Sharma needs 94 runs to leave virat kohli behind in the orange cap race

IPL 2025: कोहली को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को चाहिए इतने रन, ऑरेंज कैप की रेस में हिटमैन की शानदार एंट्री Photograph: (X)

IPL 2025: आईपीएल 2025 में बीते दिन रोहित शर्मा का रौद्र रूप देखने को मिला. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच में उन्होंने धुआंधार पारी खेली. हिटमैन की पारी में एक से बढ़कर एक दर्शनीय शॉट शामिल रहे. लगातार दो मैचों में 2 फिफ्टी ठोकने के बाद वह ऑरेंज कैप की रेस में काफी आगे आ चुके हैं. साथ ही रोहित आईपीएल के अपने प्रतिद्वंदी विराट कोहली से भी ज्यादा दूर नहीं रह गए हैं. 

Advertisment

रोहित शर्मा का प्रदर्शन

SRH के खिलाफ बीते 23 अप्रैल को रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली. हैदराबाद में स्थित उप्पल के मैदान पर मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी ने 70 रन ठोके. उनकी ये पारी 46 गेंदों पर आई. जिसमें 8 चौके व 3 गगनचुंबी छक्के शामिल रहे.

रोहित का स्ट्राइक रेट इस दौरान 168.88 का रहा. आईपीएल 2025 में अब उनके नाम 8 मैचों की इतनी ही पारियों में कुल 228 रन दर्ज है. शुरुआती 6 मैचों में फ्लॉप रहने के बाद धुरंधर ओपनर ने पिछले दो मैचों में इसकी भरपाई कर दी. सीएसके के विरुद्ध उन्होंने 76 रन जड़े थे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: इंजरी के बाद जसप्रीत बुमराह की परफॉर्मेंस में आई गिरावट, 5 मैचों में चटकाए हैं महज इतने विकेट

विराट कोहली का प्रदर्शन

विराट कोहली ने आईपीएल 2025 में अब तक 8 मुकाबले खेले हैं. जिसकी 8 पारियों में दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 322 रन बनाए हैं. विराट के बल्ले से इस सीजन 4 अर्धशतक आए हैं. साथ ही उनका सर्वोच्च स्कोर 73. इस दौरान 36 वर्षीय बैटर का औसत 64.40 व स्ट्राइक रेट 140 का रहा है. कोहली तीन बार नाबाद लौटे हैं. उनके नाम फिलहाल 27 चौके व 11 छक्के दर्ज हैं. वह 24 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेलने उतरेंगे.

ऑरेंज कैप में दोनों की स्थित

आईपीएल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली इस समय आठवें पायदान पर मौजूद हैं. वहीं रोहित शर्मा इस समय 19वें नंबर पर काबिज हैं. जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, जल्द हिटमैन की टॉप-10 में एंट्री हो जाएगी. ऑरेंज कैप की रेस में विराट को पछाड़ने के लिए रोहित को केवल 94 रनों की दरकार है. बता दें कि दोनों खिलाड़ियों ने अब तक 8-8 मैच खेले हैं. 

 

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'मैच पूरी तरह फिक्स था', ईशान किशन के विकेट को लेकर विवाद, सोशल मीडिया पर लोगों ने कही ये बात

Virat Kohli Rohit Sharma IPL 2025 ipl indian premier league orange cap इंडियन प्रीमियर लीग
      
Advertisment