IPL 2025: आईपीएल 2025 में चोट के बाद वापसी कर रहे जसप्रीत बुमराह फीके साबित हुए हैं. बल्लेबाजों के बीच खौफ पैदा करने वाले ये घातक गेंदबाज अपने रंग में नहीं नजर आए हैं. मुंबई इंडियंस के नंबर-1 बॉलर इंजरी के चलते करीब 3 महीने तक क्रिकेट नहीं खेल सके थे. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले दिनों बुमराह 9.75 की इकोनॉमी रेट से रन लुटाए. जोकि उनकी छवि के बिल्कुल अनुरूप नहीं है.
SRH के खिलाफ महंगे साबित हुए
बीते 23 अप्रैल को आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ हुआ. MI की टीम 7 विकेटों से मुकाबला अपने नाम करने में कामयाब रही. मुंबई के गेंदबाजों का प्रदर्शन इस मैच में कमाल का रहा.
ट्रेंट बोल्ट ने 4 ओवर में 26 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. वहीं दीपक चाहर ने भी 4 ओवर में 12 रन देकर 2 विकेट लिए. जहां सारे गेंदबाज इतने किफायती रहे, जसप्रीत बुमराह को 4 ओवर में 39 रन पड़े. साथ ही 31 वर्षीय पेसर के हाथ एक ही सफलता लगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: न बोल्ट, न ही रोहित, SRH के खिलाफ ये धुरंधर रहे मुंबई इंडियंस की जीत के सबसे बड़े हीरो
IPL 2025 में ऐसा रहा है प्रदर्शन
जसप्रीत बुमराह आईपीएल 2025 के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहे थे. यॉर्कर स्पेशलिस्ट बॉलर ने 7 अप्रैल को अपना पहला मुकाबला खेला. इस सीजन अब तक उन्होंने कुल 5 मैचों में हिस्सा लिया है. जिसकी पांच पारियों में बुमराह के नाम 5 विकेट दर्ज है.
इस दौरान उनका औसत 31.60 का रहा है. वहीं दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने 7.90 की इकोनॉमी रेट से रन दिए हैं. 25 रनों पर 2 विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. जस्सी ने 20 ओवर की गेंदबाजी की है. जिसमें उन्हें कुल 158 रन लगे हैं.
चोट के चलते 3 महीने रहे बाहर
इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांचवे टेस्ट के दौरान जसप्रीत बुमराह चोटिल हो गए. उन्हें लोअर बैक में इंजरी हुई थी. जिसके चलते ये धुरंधर बॉलर करीब तीन महीने तक क्रिकेट से दूर रहे. इस बीच बैंगलोर में स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में उनकी रिकवरी हुई. इस वजह से बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें संस्करण में पहले 4 मुकाबले नहीं खेल पाए.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: जीत के बाद मुंबई इंडियंस ने अंक तालिका में मारी छलांग, RCB को पछाड़ इस नंबर पर पहुंची