Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने ही प्रधानमंत्री को लताड़ा, कहा- शहबाज शरीफ सच जानते हैं

Pahalgam Attack: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान शहबाज शरीफ पर भी निशाना साधा है.

Pahalgam Attack: पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया ने जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर अपना गुस्सा जाहिर किया है. उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान शहबाज शरीफ पर भी निशाना साधा है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Danish Kaneria on pahalgam Attack

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले पर पाकिस्तानी क्रिकेटर ने अपने ही प्रधानमंत्री को लताड़ा (Social Media)

Pahalgam Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आंतकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई. जबकि कई लोग घायल हैं. पहलगाम हमले (Pahalgam Attack) से पूरा देश गुस्से में है. वहीं पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर दानिश कनेरिया भी पहलगाम हमले पर लगातार अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. अब पाकिस्तानी क्रिकेटर ने पहलगाम आंतकी हमले पर चुप्पी साधने के लिए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) को भी लताड़ा है. कनेरिया ने आरोप लगाया कि वह आतंकवाद के खिलाफ बोलते नहीं बल्कि उसको बढ़ावा दे रहे हैं जबकि वह सच जानते हैं.

Advertisment

दानिश कनेरिया ने शहबाज शरीफ पर साधा निशाना

Pahalgam Attack पर दानिश कनेरिया ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) पर निशाना साधा है और बड़ा आरोप लगाया है. दानिश कनेरिया ने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सब सच जानते हुए भी इसे छिपा रहे हैं. उन्होंने कहा कि अगर पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का हाथ नहीं है तो फिर चुप्पी क्यों. 

Pahalgam Attack पर दानिश कनेरिया ने किया ट्वीट

दानिश कनेरिया ने ट्वीट करते हुए लिखा, "अगर पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान की कोई भूमिका नहीं है, तो प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने अभी तक इसकी निंदा क्यों नहीं की? आपकी सेना अचानक हाई अलर्ट पर क्यों है? क्योंकि आप अंदर से सच्चाई जानते हैं, आप आतंकवादियों को पनाह और पोषण दे रहे हैं. शर्म आनी चाहिए आपको. इसके अलावा दानिश कनेरिया का और भी ट्वीट सामने आया.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: कोहली को पीछे छोड़ने के लिए रोहित को चाहिए इतने रन, ऑरेंज कैप की रेस में हिटमैन की शानदार एंट्री

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: रोहित शर्मा का दिखा रौद्र रूप, पहले 6 मैचों में बनाए थे 82, अगले 2 में ठोके 146 रन

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: न बोल्ट, न ही रोहित, SRH के खिलाफ ये धुरंधर रहे मुंबई इंडियंस की जीत के सबसे बड़े हीरो

shehbaz sharif Danish Kaneria Pahalgam Terrorist Attack Pahalgam Terror Attack Pahalgam Attack
      
Advertisment