RCB vs GT: मोहम्मद सिराज का धमाल, आरसीबी के लिए लिविंगस्टन ने जड़ा फिफ्टी, बेंगलुरु ने गुजरात को दिया 170 रनों का लक्ष्य

RCB vs GT: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 170 रनों का लक्ष्य दिया है. RCB के लिए लियाम लिविंगस्टन ने फिफ्टी लगाया. जबकि GT के लिए मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की.

RCB vs GT: आईपीएल 2025 के 14वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने गुजरात टाइटंस को 170 रनों का लक्ष्य दिया है. RCB के लिए लियाम लिविंगस्टन ने फिफ्टी लगाया. जबकि GT के लिए मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB vs GT

RCB vs GT: बेंगलुरु ने गुजरात को दिया 170 रनों का लक्ष्य (Social Media)

RCB vs GT IPL 2025: आईपीएल 2025 का 14वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8 विकेट पर 169 रन बनाया है. RCB के लिए लियाम लिविंगस्टन ने सबसे ज्यादा 54 रनों की पारी खेली. वहीं गुजरात के लिए मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट चटकाए.साई किशोर ने 2 विकेट लिए. जबकि ईशांत शर्मा, अरशद खान और प्रसिद्ध कृष्णा को 1-1 सफलता मिली.

विराट कोहली 7 रन बनाकर अरशद खान का बने शिकार

Advertisment

RCB के लिए विराट कोहली और फिल साल्ट ओपनिंग करने आए. 8 रन के स्कोर पर ही आरसीबी को विराट कोहली के रूप में पहला झटका लगा. कोहली रन बनाकर अरशद खान का शिकार बने. इसके बाद मोहम्मद सिराज ने देवदत्त पडिक्कल को बोल्ड किया. पडिक्कल 4 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सिराज ने RCB के ओपनर फिल साल्ट को बोल्ड आउट किया. फिल साल्ट 13 गेंद पर 14 रन बनाकर आउट हुए. 42 रन के स्कोर पर RCB ने चौथा विकेट गंवा दिया. कप्तान रजत पटीदार को ईशांत शर्मा ने पवेलियन भेजा. रजत 12 रन बनाकर आउट हुए.

लिविंगस्टन और टिम डेविड ने RCB के लिए अच्छी पारी

इसके बाद साई किशोर ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 2 झटके दिए. पहले उन्होंने जितेश शर्मा को पवेलियन भेजा. जितेश 21 गेंद पर 33 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद साई किशोर ने क्रुणाल पांड्या को 5 रन के निजी स्कोर पर चलता किया. इसके बाद आखिरी में लियाम लिविंगस्टन और टिम डेविड की विस्फोटक पारी ने RCB के स्कोर को 169 पर पहुंचाया. लिविंगस्टन ने 40 गेंदों पर 1 चौका और 5 छक्के की मदद से 54 रनों की पारी खेली. जबकि टिम डेविड ने 18 गेंदों पर 32 रन बनाए.

यह भी पढ़ें:  KKR vs SRH: कोलकाता के सामने हैदराबाद का रहता है बुरा हाल, ऐसा है दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: KKR vs SRH मैच में बल्लेबाजी ही नहीं गेंदबाजी से भी कोलकाता को परेशान कर सकता है ये खिलाड़ी, जमकर कर रहा अभ्यास

यह भी पढ़ें:  Rohit Sharma: विश्व विजेता कप्तान ने रोहित शर्मा का किया समर्थन, कहा- उन्हें कप्तान के तौर पर इंग्लैंड जाना चाहिए

IPL 2025 ipl-news-in-hindi indian premier league Mohammed Siraj RCB vs GT Indian Premier League 2025
Advertisment