RCB vs GT: IPL 2025 में बैंगलुरु की जीत की हैट्रिक रोकने उतरेगी गुजरात, RCB के ये 3 खिलाड़ी खड़ी कर सकते हैं गुजरात के लिए मुश्किलें

RCB vs GT: IPL 2025 का 14वां मुकाबला RCB और GT के बीच होगा. लगातार तीसरा मैच जीतने के इरादे से उतरेगी बैंगलुरु की टीम, RCB के ये 3 खिलाड़ी GT के लिए खड़ी कर सकते हैं मुश्किलें. GT के कप्तान शुभमन गिल को इन खिलाड़ियों के लिए बनाना होगा खास प्लान.

author-image
Anurag Tiwari
New Update
RCB vs GT IPL 2025These 3 players of RCB can create problems for Gujarat in this matc

RCB vs GT: IPL 2025 में बैंगलोर की जीत की हैट्रिक रोकने उतरेगी गुजरात, RCB के ये 3 खिलाड़ी खड़ी कर सकते हैं गुजरात के लिए मुश्किलें Photograph: (ANI)

 आईपीएल 2025 का 14वां मुकाबला आज बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) से होगा. आरसीबी इस सीजन में पहली बार अपने होम ग्राउंड पर खेल रही है और अब तक खेले गए दोनों मैच जीत चुकी है. ऐसे में वो अपनी जीत की हैट्रिक पूरी करना चाहेगी. दूसरी तरफ, गुजरात टाइटंस ने भी अब तक दो मैच खेले हैं, जिसमें एक में जीत और एक में हार मिली है. गुजरात टाइटंस को इस मैच में जीत हासिल करनी है, तो उन्हें आरसीबी के इन 3 खिलाड़ियों को जल्दी आउट करना होगा. बेंगलुरु के पास कुछ ऐसे स्टार खिलाड़ी हैं, जो अपने दम पर मैच जिताने की ताकत रखते हैं. आइए जानते हैं वे कौन से तीन खिलाड़ी हैं, जो गुजरात के लिए मैच मे सबसे बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.

Advertisment

1. जोश हेजलवुड

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड अपनी सटीक लाइन और लेंथ के लिए जाने जाते हैं. चाहे कोई भी फॉर्मेट हो, हेजलवुड अपनी कसी हुई गेंदबाजी से बल्लेबाजों को परेशान कर सकते हैं. चोट से उबरकर वापसी करने वाले इस अनुभवी गेंदबाज ने मौजूदा सीजन में 2 मैचों में 5 विकेट चटकाए हैं और उनका इकॉनमी रेट भी शानदार 5.37 का है. अगर गुजरात के टॉप ऑर्डर को जल्दी आउट करना है, तो हेजलवुड इस मैच में आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.

2. रजत पाटीदार

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार इस समय शानदार फॉर्म में हैं.अभी तक 2 मैच में 177.08 की स्ट्राइक से 85 रन बनाए हैं. गुजरात टाइटंस के पास राशिद खान और साई किशोर जैसे बेहतरीन स्पिनर हैं, जो बीच के ओवरों में दबाव बनाने का काम करते हैं. लेकिन पाटीदार स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ काफी अच्छे बल्लेबाज माने जाते हैं. अगर वे अच्छी लय में आ गए, तो गुजरात के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं. उनकी आक्रामक बल्लेबाजी से टीम को मजबूती मिलती है और जीटी को उन्हें जल्द आउट करने की रणनीति बनानी होगी.

3. फिल साल्ट 

इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल साल्ट आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए नई खोज साबित हो रहे हैं. उन्होंने अब तक टीम को तेज शुरुआत देने का काम किया है. कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उन्होंने 56 रन की शानदार पारी खेली थी, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 16 गेंदों में 32 रन बनाए थे. ऐसे में अगर साल्ट का बल्ला चला, तो गुजरात की टीम शुरू में ही दबाव में आ सकती है. जीटी को उन्हें जल्द आउट करने का तरीका खोजना होगा, वरना वे मैच को एकतरफा कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'आईपीएल का बेस्ट कैप्टन बनेगा' कभी पंत के लिए संजीव गोयनका ने कही थी ये बात, धोनी-रोहित के साथ की तुलना

ये भी पढ़ें: NZ vs PAK: कौन हैं न्यूजीलैंड के मिशेल हे? पाकिस्तान के खिलाफ विस्फोटक अंदाज में ठोके 99 रन

RCB vs GT IPL 2025
      
Advertisment