IPL 2025: गुरुवार 10 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के हाथों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 6 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इस हार के साथ ही RCB ने एक और शर्मनाक रिकॉर्ड बना अपने नाम कर लिया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु अब तक आईपीएल इतिहास में किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम बन गई है. RCB बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में टीम 45 मैच हार चुकी है.
केएल राहुल की पारी ने पलटा पूरा मैच
दिल्ली की शुरुआत खराब रही. जैक फ्रेजर मैक्गर्क और फाफ डु प्लेसिस जल्दी आउट हो गए. इसके बाद अभिषेक पोरेल भी टिक नहीं पाए. लेकिन चौथे नंबर पर उतरे केएल राहुल ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 53 गेंदों पर 93 रन की तूफानी पारी खेली. इस पारी में 7 चौके और 6 छक्के शामिल थे. उनके साथ ट्रिस्टन स्टब्स ने भी 38 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचाया.
एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा हारने वाली टीमें
RCB – 45 हार (बेंगलुरु)
दिल्ली कैपिटल्स – 44 हार (दिल्ली)
कोलकाता नाइट राइडर्स – 38 हार (कोलकाता)
मुंबई इंडियंस – 34 हार (मुंबई)
बल्लेबाज नहीं चले, गेंदबाजों ने लुटाए रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए RCB की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. टीम ने 163 रन बनाए. फिल साल्ट और टिम डेविड ने 37-37 रन बनाए, रजत पाटीदार ने 25 रन जोड़े. लेकिन मध्यक्रम पूरी तरह से फ्लॉप रहा.गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार को छोड़ बाकी सभी गेंदबाजों ने निराश किया. भुवी ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके. वहीं यश दयाल ने 45 और जोश हेजलवुड ने 40 रन खर्च किए.
अब RCB के सामने संकट
RCB की यह हार उनके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी बड़ा झटका दे सकती है. टीम का घरेलू मैदान अब उनके लिए जीत का नहीं, हार का मैदान बनता जा रहा है. अगर प्रदर्शन में सुधार नहीं हुआ, तो आईपीएल मे इस साल भी ट्रॅाफी का सपना टूट सकता है.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पहले केक लगाकर बनाया भूत, फिर साथ में खिंचाई सेल्फी, DC ने ऐसे किया जेक फ्रेजर मैकगर्क का बर्थडे सेलिब्रेट
ये भी पढ़ें: IPL 2025: 'खराब बल्लेबाजी की' विराट कोहली समेत इन खिलाड़ियों पर फूटा रजत का गुस्सा, मैच के बाद दिया ये बयान