Virat Kohli vs CSK: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच शुक्रवार को एमए चिदम्बरम स्टेडियम, चेन्नई में मुकाबला खेला जाएगा. क्रिकेट फैंस के लिए यह मैच खास होने वाला है. इस मैच में विराट और धोनी दोनों दिग्गज किलाड़ियों को फैंस मैदान में देख पाएंगे. अच्छी बात ये है की दोनों टीमें इस सीजन की में अपना पहला मुकाबला जीत के बाद अपनी दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से मैदान में उतरेंगी. खास बात यह है कि इस मैच में सबकी नजरें विराट कोहली पर टिकी होंगी. उन्होंने सीजन के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के खिलाफ नाबाद 59 रन* की पारी खेली थी. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ भी उनका बैट चलेगा? आइए, जानते हैं विराट के CSK के खिलाफ रिकॉर्ड और इस मुकाबले से जुड़ी अहम बातें.
CSK के खिलाफ विराट कोहली का रिकॉर्ड
विराट कोहली का चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है. अब तक खेले गए 33 मैच की 32 इनिंग्स में उन्होंने 1053 रन बनाए हैं. इस दौरान उनकी एवरेज 32.90 और स्ट्राइक रेट 124.96 रही है. इतना ही नहीं, कोहली ने CSK के खिलाफ 9 बार हाफ-सेंचुरी भी जड़ी है और 4 टाइम्स नॉट-आउट रहे हैं. इन आंकड़ों से साफ है कि चेन्नई के बॉलर्स के लिए विराट कोहली को रोकना किसी बड़ी चुनौती से कम नहीं होगा.
चेपॉक में स्पिनर्स का दबदबा रह सकता है
ये मुकाबला चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में होगा, जहां की पिच आमतौर पर स्पिनर्स को मदद करती है. इससे पहले CSK और मुंबई इंडियंस के बीच हुए मैच में स्पिनर्स का दबदबा देखने को मिला था. उस मैच में CSK के स्पिनर नूर अहमद ने 4 विकेट्स लिए थे, जबकि मुंबई के स्पिनर विग्नेश पुथुर ने 3 विकेट्स झटके थे. अगर पिच स्पिनर्स को मदद करती है तो विराट कोहली और अन्य RCB बैट्समैन को संभलकर खेलना होगा.
दोनों टीम्स जीत के लिए उतरेंगी मैदान में
CSK ने अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस को हराया था, जबकि RCB ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर विन के साथ सीजन का आगाज किया. अब दोनों टीमें अपनी दूसरी विन की तलाश में मैदान पर उतरेंगी. CSK की ओर से स्पिन बॉलर्स बड़ी भूमिका निभा सकते हैं, वहीं RCB को अपने स्टार बैट्समैन विराट कोहली से एक और बेहतरीन इनिंग्स की उम्मीद होगी.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: इन 5 खिलाड़ियों को रिलीज करके पछता रही होंगी आईपीएल टीमें, नई फ्रेंचाइजी में जाते ही खेली धुआंधार पारियां
ये भी पढ़ें: IPL 2025: स्पिनरों की जमकर बोल रही है तूती, आईपीएल 2025 के टॉप 5 विकेट टेकर की लिस्ट में 4 स्पिनर