/newsnation/media/media_files/2025/05/03/3CIER7SHkoU9U14Bfxrs.jpg)
RCB vs CSK: चेन्नई ने जीता टॉस, बेंगलुरु पहले करेगी बल्लेबाजी, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11 (Social Media)
RCB vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) का 52वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है. चेन्नई के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. अब आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरेगी. आरसीबी ने अपने प्लेइंग 11 में एक बदलाव किया है. जोश इंग्लिश की जगह लुंडी एनगिडी की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है.
ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की प्लेइंग 11: जैकब बेथेल, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार, रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, लुंगी एनगिडी, यश दयाल.
RCB इम्पैक्ट प्लेयर: सुयश शर्मा, रसिख डार, मनोज भंडागे, लियाम लिविंगस्टोन, स्वप्निल सिंह.
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग 11: शेख रशीद, आयुष म्हात्रे, सैम कुरेन, रवींद्र जड़ेजा, डेवाल्ड ब्रेविस, दीपक हुडा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना.
CSK इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे, आर अश्विन, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष
IPL 2025 Playoffs पर RCB की नजर
IPL 2025 में रजत पटीदार की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार प्रदर्शन किया है. RCB ने इस सीजन में अब तक 10 मैचों में से 7 में जीत हासिल किया है. जबकि सिर्फ 3 में हार मिली है जो उनके होम ग्राउंड चिन्नास्वामी में ही खेला गया था. वहीं अब चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आरसीबी की टीम आईपीएल 2025 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पहुंचना चाहेगी और प्लेऑफ में मजबूत दावेदारी पेश करेगी.
IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो गई है चेन्नई सुपर किंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2025 में बेहद ही खराब प्रदर्शन रहा है. CSK ने इस सीजन अब तक 10 मैचों में से सिर्फ 2 में जीत दर्ज किया है. जबकि सीएसके 8 मैच हार गई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स IPL 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो गई है.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: GT vs SRH मैच में शुभमन गिल ने अभिषेक शर्मा को मारी लात? वायरल हुआ Video
यह भी पढ़ें: IPL 2025: अंपायर से बहस करने को लेकर क्या है IPL का नियम? कितनी मिलती है सजा