/newsnation/media/media_files/2025/05/03/HSnkrPeMQ4LY4uzPRDOU.jpg)
What happens to a cricketer who argues with the umpire during ipl here is the rule shubman gill angry on gt vs srh in ipl 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: क्रिकेट एक जेन्टलमैन गेम है, लेकिन कई बार मैदान पर ऐसी चीजें होती हैं, जो इस गेम की मर्यादा को भंग करती हैं. शुक्रवार को GT vs SRH मैच के दौरान शुभमन गिल एक नहीं बल्कि 2 बार अंपायर्स के साथ बहस करते दिखे. हालांकि, अब तक उनपर कोई एक्शन नहीं लिया गया है. लेकिन, हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे कि जब कोई क्रिकेटर आईपीएल के दौरान अंपायर्स से भिड़ता है, तो उके लिए क्या नियम है और क्रिकेटर को क्या सजा मिल सकती है.
क्या है IPL का नियम?
दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट फ्रैंचाइजी लीग का लेवल बहुत हाई है. यहां भारत के साथ-साथ दुनियाभर के तमाम बड़े विदेशी खिलाड़ी हिस्सा लेते हैं. ऐसे में इसके नियम भी काफी सख्त हैं. इस लीग में यदि कोई खिलाड़ी अंपायर द्वारा लिए फैसले से नाखुश होता है और असंतोष व्यक्त करता है, तो उसकी मैच फीस का 50% तक जुर्माना लगाया जा सकता है. वहीं, यदि मामला ज्यादा गंभीर हो तो 100% मैच फीस का जुर्माना भी लगया जा सकता है.
अगर असंतोष का स्तर गंभीर हो, जैसे कि मैदान पर खेल रोकना या कोचिंग स्टाफ का हस्तक्षेप करना, तो खिलाड़ी या सपोर्ट स्टाफ पर एक मैच का बैन भी लग सकता है. IPL के कोड ऑफ कंडक्ट में लेवल 1 उल्लंघन के लिए जुर्माना और लेवल-2 के लिए और भी गंभीर सजा जैसे बैन का प्रावधान है. क्रिकेट में अंपायर के फैसले का यूं विरोध करना खेल भावना के खिलाफ माना जाता है.
आपको याद दिला दें, 2022 में ऋषभ पंत और दिल्ली कैपिटल्स के कोचिंग स्टाफ के सदस्य प्रवीण अमरे पर एक नो-बॉल के फैसले का विरोध करने के लिए 100% मैच फीस का जुर्माना लगाया गया था. इतना ही नहीं, प्रवीण अमरे को 2022 में एक मैच का बैन झेलना पड़ा था.
शुभमन गिल की अंपायर से बहस
IPL 2025 में गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच के दौरान शुभमन गिल को भड़कते देखा गया. एक बार नहीं वह 2 बार अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे और बहस की. पहला वाकया तब हुआ, जब शुभमन अंपायर के एक विवादित फैसले का शिकार बने. उन्हें रन आउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा. हालांकि वह इस निर्णय से खुश नहीं थे. गिल ड्रेसिंग रूम की तरफ जाने के दौरान फोर्थ अंपायर बहस करने लगे. उस वक्त गिल अपना आपा खोकर अंपायर्स पर चिल्लाते दिखे और टीम के एक सपोर्ट स्टाफ ने उन्हें वहां से हटाया.
वहीं, फिर SRH की बैटिंग के दौरान भी गिल अंपायर्स से बहस करते दिखे. 14वें ओवर की चौथी गेंद अभिषेक शर्मा के पैड पर लगी. गुजरात के खिलाड़ियों ने LBW की अपील की. ऑन फील्ड अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दिया. गिल ने रिव्यू लिया और थर्ड अंपायर ने 'अंपायर्स कॉल' के आधार पर इस फैसले को बरकरार रखा. शुभमन इसको लेकर ऑन फील्ड अंपायर से काफी देर तक बहस करते दिखे.
ये भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय ने Virat Kohli की चाहत में कही थी ऐसी बात, सुनकर अनुष्का शर्मा को भी नहीं होगा यकीन
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचने को बिल्कुल तैयार हैं ये 3 टीमें, RCB सहित ये 2 नाम शामिल