/newsnation/media/media_files/2025/05/03/zfcNdUc6KFhc6CEE552y.jpg)
ashwariya-rai-bachchansaid-i-like-virat-kohli-aggression video viral on social media during ipl 2025 Photograph: (social media)
IPL 2025: भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली आईपीएल 2025 में बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. एक बार फिर वह ऑरेन्ज कैप की रेस में शामिल हैं. इस बीच फैंस का उन्हें पूरा सपोर्ट मिल रहा है, कोहली जिस मैदान पर खेलते हैं, वहां उनके फैंस उन्हें सपोर्ट करते दिखते हैं. वहीं, इस बीच सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो सामने आया है, जिसमें बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा ऐश्वर्या राय विराट कोहली की तारीफ करती दिख रही हैं.
ऐश्वर्या राय ने की विराट कोहली की तारीफ
बॉलीवुड दीवा ऐश्वर्या राय बच्चन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह विराट कोहली की तारीफ करती दिख रही हैं. उसमें उन्होंने बताया है कि विराट कोहली का अग्रेशन उन्हें काफी ज्यादा पसंद है. सोशल मीडिया पर छाए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ऐश्वर्या कहती हैं कि, 'मुझे विराट कोहली का अग्रेशन पसंद है. उनके अंदर मैडनेस है, जो खेल के प्रति उनके जुनून को अगले स्तर पर ले जाती है. वह अपने खेल के साथ-साथ हर चीज पर बहुत ध्यान केंद्रित करते हैं.'
Aiswarya Rai Bachchan talking about Virat Kohli & his Greatness. 👑
— Tanuj (@ImTanujSingh) May 3, 2025
- King Kohli, The favourite of all..!!!! 🐐
pic.twitter.com/1rYZAma3cU
कब का है वीडियो?
ऐश्वर्या राय का ये वायरल वीडियो कब का है, इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है. मगर, यदि वीडियो में गौर किया जाए, तो उनके साथ चियान विक्रम भी नजर आ रहे हैं. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो 2023 का होगा, जब, ऐश्वर्या और विक्रम की फिल्म पोन्नियिन सेल्वन 2 आई थी.
उसके प्रमोशन के लिए फिल्म की स्टार कास्ट आईपीएल 2023 में प्रमोशन के लिए आए होंगे. चूंकि, आईपीएल 2023 से ही टाटा आईपीएल हुआ और वीडियो में ये नजर आ रहा है और ये वीडियो स्टार स्पोर्ट्स तमिल की ओर से शेयर किया गया है. हालांकि, न्यूज नेशन इस बात की पुष्टि नहीं करता कि ये वीडियो कब का है, मगर इस वक्त ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
IPL 2025 में जमकर रन बना रहे हैं Virat Kohli
IPL 2025 में विराट कोहली कमाल के फॉर्म में हैं और अपनी तीसरी ऑरेन्ज कैप जीतने की ओर बढ़ रहे हैं. पिलहाल कोहली ने खेले गए 10 मैचों में 63.29 के औसत और 138.87 की स्ट्राइक रेट से 443 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: प्लेऑफ में पहुंचने को बिल्कुल तैयार हैं ये 3 टीमें, RCB सहित ये 2 नाम शामिल