IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 22 मार्च से आगाज हो रहा है. आईपीएल 2025 का पहला मैच डिफेंडिंग चैंपियंस कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (KKR vs RCB) के बीच ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा. इसी बीच आरसीबी ने अनबॉक्स इवेंट के तारीख का ऐलान कर दिया है. बता दें कि सीजन शुरू होने से पहले 17 फरवरी को RCB Unbox Event 2025 का आयोजन बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में किया जाएगा.
RCB Unbox Event में नजर आ सकते हैं विराट कोहली
इस इवेंट में विराट कोहली (Virat Kohli) भी नजर आएंगे, क्योंकि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मैच 9 मार्च को खेला जाएगा. अगर टीम इंडिया फाइनल में पहुंचती है तो वो 10 मार्च तक फ्री हो जाएगी. इसके बाद सभी खिलाड़ी अपनी आईपीएल टीमों के साथ जुड़ जाएंगे.
IPL 2025 में रजत पटीदार होंगे RCB के कप्तान
IPL 2025 के लिए आरसीबी ने रजत पटीदार को 11 करोड़ में रिटेन किया था, जिसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने आईपीएल 2025 के लिए रजत पटीदार को अपना कप्तान नियुक्त किया है. अब देखने वाली बात होगी कि रजत आरसीबी को उसका पहला आईपीएल का खिताब दिलाने में कामयाब होते हैं या नहीं.
यह भी पढ़ें: Champions Trophy: ऑस्ट्रेलिया क्या इंडिया किसी भी टीम को हरा सकती है, भारत के पूर्व कप्तान का बयान
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार है विराट कोहली का वनडे रिकॉर्ड, जड़ चुके हैं इतने शतक