IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने एक अच्छी टीम तैयार की है. आरसीबी के कुछ खिलाड़ी इस वक्त इंग्लैंड के लिए अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. ये खिलाड़ी कोई और नहीं बल्कि फिल साल्ट और जैकल बेथेल (Jacob Bethell) हैं. ये दोनों प्लेयर भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया. फिल साल्ट (Phil Salt) ने अच्छी स्ट्राइक रेट से रन बनाया. वहां बेथेल ने मुश्किल वक्त में इंग्लैंड के लिए फिफ्टी लगाया.
अच्छे फॉर्म में नजर आ रहे हैं फिल साल्ट
भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेली जा रही 3 मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में ही फिल साल्ट ने इंग्लैंड को शानदार शुरुआत दिलाई. हालांकि वो रन भागने के चक्कर में रनआउट हो गए. साल्ट ने 26 गेंदो पर 43 रनों की पारी खेली. इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके और 3 छक्के निकले. उनका ये प्रदर्शन देख आरसीबी की टीम और फैंस काफी खुश होंगे, क्योंकि साल्ट इस सीजन आरसीबी के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं.
RCB के लिए ओपनिंग कर सकते हैं फिल साल्ट
IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने फिल साल्ट को 11.50 करोड़ रुपये में खरीदा है. ऐसा माना जा रहा है साल्ट आईपीएल 2025 में विराट कोहली के साथ ओपनिंग कर सकते हैं, क्योंकि वो इंग्लैंड के लिए ओपनर करते हैं. इसके अलावा साल्ट RCB की विकेटकीपर की भी भूमिका निभा सकते हैं.
जैकल बेथेल ने जड़ी फिफ्टी
वहीं इंग्लैंड के 21 साल के युवा खिलाड़ी जैकब बेथेल को आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में RCB ने 2.60 करोड़ में खरीदा है. हाल में भारत के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में जैकब बेथेल का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था, लेकिन भारत के खिलाफ पहले वनडे मैच में उन्होंने मुश्किल समय में इंग्लैंड के लिए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 64 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली. अब देखने वाली बात होगी कि IPL 2025 में इस युवा खिलाड़ी का RCB के लिए कैसा प्रदर्शन रहता है.
यह भी पढ़ें: Ravindra Jadeja: नागपुर में रवींद्र जडेजा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, तोड़ा जहीर खान का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: श्रेयस अय्यर का शानदार थ्रो, बाउंड्री से फेंकी गेंद और फिल साल्ट हो गए आउट, सामने आया Video