चीन के खिलाफ जापानी आक्रमण सेना की मौखिक गवाही का वीडियो जारी
ब्रिक्स देशों को वैश्विक शासन में सुधारों को बढ़ावा देने में अग्रणी बनने का प्रयास करना चाहिए : चीनी प्रधानमंत्री
सुक्खु सरकार के हिमाचल से मानसरोवर यात्रा शुरू करने के प्रस्ताव को मिला पूर्व मुख्यमंत्री धूमल का समर्थन
ली छ्यांग ने इथियोपिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की
IND vs ENG 3rd Test: इंग्लैंड ने तीसरे टेस्ट के लिए बदल दिया स्क्वाड, भारत के खिलाफ 2 खतरनाक गेंदबाज की हुई वापसी
शेर के साथ खाट पर बैठी बुज़ुर्ग महिला का वीडियो वायरल, देख लोगों को नहीं हुआ यकीन
दिल्ली विधानसभा अध्यक्ष के आवास के नवीनीकरण को लेकर बयानबाजी से मचा विवाद, कांग्रेस नेता से माफी की मांग
फिल्म में डायलॉग से ज्यादा गाने व्यक्त करते हैं भावनाएं : मानसी बागला
उद्धव ठाकरे के भाषण में मुख्यमंत्री पद से हटाए जाने का दुख था : संजय निरुपम

RCB WPL 2025: RCB की टीम ने ट्रेडिशनल लुक में बिखेरा जलवा, नवाबों के शहर लखनऊ में दिखाया देसी अंदाज

RCB WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच जारी है. 8 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले लखनऊ में RCB की प्लेयर्स ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आईं हैं.

RCB WPL 2025: वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच जारी है. 8 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु और यूपी वॉरियर्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले लखनऊ में RCB की प्लेयर्स ट्रेडिशनल ड्रेस में नजर आईं हैं.

author-image
Roshni Singh
New Update
RCB

RCB WPL 2025: RCB की टीम ने ट्रेडिशनल लुक में बिखेरा जलवा (Social Media)

RCB WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन फिर लगातार 4 मुकाबले हार गई. अब स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी के टूर्नामेंट में सिर्फ 2 मुकाबले बचे हैं. 8 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की टीम यूपी वॉरियर्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में उतरेगी. उससे पहले RCB की प्लेयर्स लखनऊ में ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं.

Advertisment

एलिसे पेरी ने ब्लू साड़ी में बिखेरा जलवा

RCB की महिला टीम नवाबों के शहर लखनऊ में अपना जलवा बिखेरा. टीम के सभी खिलाड़ी ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. आरसीबी की ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिसे पेरी नीली साड़ी में काफी सुंदर दिख रही हैं. वहीं रेनुका सिंह भी सूट में कमाल की दिख रही हैं. 

प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्ठान पर ही RCB

RCB ने WPL 2025 में अपने शुरुआती 2 मैचों में जीत हासिल की थी. आरसीबी ने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से शिकस्त दिया था, लेकिन इसके बाद RCB को लगातार 4 मैचों में मुंबई इंडियंस, यूपी वारियर्स, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. इस वक्त आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में 6 में से 2 मैच जीतकर 4 अंक के साथ चौथे नंबर पर है.

WPL 2025 के प्लेऑफ के लिए जितने होंगे बचे मैच

WPL 2025 में अब आरसीबी के 2 ही मैच बचे हुए हैं. उसे पहले 8 मार्च को यूपी वारियर्स के खिलाफ खेलना है. इसके बाद आखिरी मुकाबले में आरसीबी की मुंबई इंडियंस से भिड़ंत है. प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए RCB को इन दोनों मैचों को जीत हासिल करनी होगी.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: SRH अपने फैंस को दे रही है बड़ा गिफ्ट, ऐसा करने पर फ्री में मिलेगा ये इनाम

यह भी पढ़ें:  रोहित शर्मा को मोटा बोलने वाली शमा मोहम्मद ने मोहम्मद शमी का किया समर्थन, एनर्जी ड्रिंक पीने से जुड़ा है मामला

sports news in hindi cricket news in hindi rcb WPL 2025
      
Advertisment