/newsnation/media/media_files/2025/03/07/hYToYjVbVtxwnc8b409K.jpg)
RCB WPL 2025: RCB की टीम ने ट्रेडिशनल लुक में बिखेरा जलवा (Social Media)
RCB WPL 2025: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की टीम ने वीमेंस प्रीमियर लीग 2025 में शुरुआत तो अच्छी की थी, लेकिन फिर लगातार 4 मुकाबले हार गई. अब स्मृति मंधाना की कप्तानी वाली आरसीबी के टूर्नामेंट में सिर्फ 2 मुकाबले बचे हैं. 8 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु की टीम यूपी वॉरियर्स के खिलाफ इकाना स्टेडियम में उतरेगी. उससे पहले RCB की प्लेयर्स लखनऊ में ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं.
एलिसे पेरी ने ब्लू साड़ी में बिखेरा जलवा
RCB की महिला टीम नवाबों के शहर लखनऊ में अपना जलवा बिखेरा. टीम के सभी खिलाड़ी ट्रेडिशनल लुक में नजर आईं. आरसीबी की ऑलराउंडर खिलाड़ी एलिसे पेरी नीली साड़ी में काफी सुंदर दिख रही हैं. वहीं रेनुका सिंह भी सूट में कमाल की दिख रही हैं.
𝗦𝗡𝗔𝗣𝗦𝗛𝗢𝗧𝗦: 𝗥𝗲𝗴𝗮𝗹 𝗥𝗲𝗻𝗱𝗲𝘇𝘃𝗼𝘂𝘀! 🪩📸
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 7, 2025
RCB fam showcased the ultimate royal vibes and lit up the night in Lucknow! 🤩
Drop some compliments for our girls in the comments, 12th Man Army! ✨❤️#PlayBold#ನಮ್ಮRCB#SheIsBold#WPL2025pic.twitter.com/lIRXi2O3dQ
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) March 7, 2025
प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्ठान पर ही RCB
RCB ने WPL 2025 में अपने शुरुआती 2 मैचों में जीत हासिल की थी. आरसीबी ने पहले मैच में गुजरात जायंट्स को 6 विकेट से हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में दिल्ली कैपिटल्स को 8 विकेट से शिकस्त दिया था, लेकिन इसके बाद RCB को लगातार 4 मैचों में मुंबई इंडियंस, यूपी वारियर्स, गुजरात जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. इस वक्त आरसीबी की टीम प्वाइंट्स टेबल में 6 में से 2 मैच जीतकर 4 अंक के साथ चौथे नंबर पर है.
WPL 2025 के प्लेऑफ के लिए जितने होंगे बचे मैच
WPL 2025 में अब आरसीबी के 2 ही मैच बचे हुए हैं. उसे पहले 8 मार्च को यूपी वारियर्स के खिलाफ खेलना है. इसके बाद आखिरी मुकाबले में आरसीबी की मुंबई इंडियंस से भिड़ंत है. प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए RCB को इन दोनों मैचों को जीत हासिल करनी होगी.
यह भी पढ़ें: IPL 2025: SRH अपने फैंस को दे रही है बड़ा गिफ्ट, ऐसा करने पर फ्री में मिलेगा ये इनाम
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मोटा बोलने वाली शमा मोहम्मद ने मोहम्मद शमी का किया समर्थन, एनर्जी ड्रिंक पीने से जुड़ा है मामला