/newsnation/media/media_files/2025/12/25/rcb-player-satvik-deswal-accused-of-giving-false-documents-2025-12-25-09-24-28.jpg)
RCB के खिलाड़ी पर उम्र में हेर-फेर का आरोप, BCCI एंटी करप्शन यूनिट को मिली जानकारी Photograph: (Source - RCB/X)
IPL 2026: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू आईपीएल 2025 में पहली बार चैंपियन बनी, अब आईपीएल 2026 के लिए फ्रेंचाईजी ने कमर कस ली है. 16 दिसंबर को हुए ऑक्शन में वेंकटेश अय्यर को अपनी टीम में शामिल कर स्क्वाड को और मजबूती प्रदान की है. इसके साथ ही उन्होंने बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज सात्विक देसवाल को 30 लाख के बेस प्राइस पर अपने साथ जोड़ा. इस खिलाड़ी पर अब दस्तावेजों में हेरा-फेरी का आरोप लगा है. बीसीसीआई को इसकी जानकारी भी मिल चुकी है.
सात्विक पर डॉक्युमेंट्स में हेर-फेर का आरोप
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सात्विक देसवाल ने पुडुचेरी की टीम में खेलने के लिए डॉक्युमेंट्स में छेड़-छाड़ की है. हालांकि अभी तक इस बात की पुष्टि आधिकारिक रूप से नहीं की गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने स्पिन गेंदबाज को 30 लाख रुपये की कीमत पर ऑक्शन में खरीदा है, इससे पहले वह नेट बॉलर के रूप में टीम के साथ जुड़े हुए थे. रिपोर्ट में दावा किया गया है कि उनहोनी पुडुचेरी टीम में शामिल होने के लिए गलत दस्तावेजों का इस्तेमाल किया.
The Pondicherry Native Cricket Player Association has written to the BCCI's ACU, alleging that Satvik Deswal, a left-arm spinner, has “forged his documents” to play for the Pondicherry cricket team. Ex-CAP prez has rubbished the allegations.@shamik100https://t.co/hLP9Ed0hjH
— RevSportz Global (@RevSportzGlobal) December 24, 2025
यह भी पढ़ें - Delhi Capitals New Captain: दिल्ली कैपिटल्स का बड़ा ऐलान, 25 साल की खिलाड़ी को बनाया कप्तान
1 महीने पहले की गई शिकायत
बीसीसीआई को लिखे गए शिकायत ई-मेल में बताया गया है कि 1 महीने पहले भी सात्विक देसवाल की ओर से किए गए कृत्य की शिकायत की गई थी. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया, उनके अलावा कई और ऐसे खिलाड़ी हैं जो दस्तावेजों में हेर-फेर कर टीम में एंट्री करने की कोशिश करते हैं. ई-मेल में लिखा है कि,
"हमें बीसीसीआई एंटी करप्शन यूनिट को सात्विक देसवाल द्वारा पुडुचेरी की टीम में शामिल होने के लिए जाली डॉक्युमेंट्स का इस्तेमाल करने को लेकर शिकायत किए हुए एक महिना हो चुका है. लेकिन अभी तक इस मामले में कोई संज्ञान नहीं लिया गया है. हमने देखा है कि कई खिलाड़ी इसी तरह टीम में जगह बनाने की कोशिश करते हैं. हम गुजारिश करते हैं कि बोर्ड जल्द इस मामले की समीक्षा करे और एक्शन के बारे में जानकारी दे."
क्या है आरोप?
सात्विक देसवाल पर आरोप है कि उन्होंने पुडुचेरी की टीम में एंट्री करने के लिए वहां के निवासी और बोनाफाइड होने की दरों को पूरा नहीं किया है. कहा गया है कि वह 10 अगस्त 2025 तक हरियाणा क्रिकेट एसोसिएशन लीग में खेल रहे थे.
यह भी पढ़ें - CSK के 14.20 करोड़ के खिलाड़ी ने लिस्ट-A डेब्यू मैच में मचाया धमाल, 3 प्लेयर्स को अपना शिकार
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us