/newsnation/media/media_files/2025/12/23/jemimah-rodrigues-2025-12-23-18-15-35.jpg)
Jemimah Rodrigues
Delhi Capitals New Captain: दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नए कप्तान का ऐलान कर दिया है. 25 साल के भारतीय स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज को दिल्ली कैपिटल्स ने अपना कप्तान नियुक्त किया है. जेमिमा WPL 2026 में दिल्ली कैपिटल्स की कमान संभालेगी. महिला प्रीमियर लीग 2026 की शुरुआत 9 जनवरी से हो रही है. इससे पहले DC की कप्तान मेग लैनिंग थीं.
जेमिमा रोड्रिग्ज बनीं दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान
जेमिमा रोड्रिग्ज ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार शतक लगाया था और टीम इंडिया को जीत दिलाई थी. जिसके बाद से ही उम्मीद जताई जा रही थी कि जेमिमा को दिल्ली कैपिटल्स का कप्तान बनाया जा सकता है, क्योंकि दिल्ली कैपिटल्स ने मेग लैनिंग को रिलीज कर दिया था. जेमिमा इस वक्त श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज खेल रही हैं.
मेग लैनिंग को दिल्ली कैपिटल्स ने कर दिया था रिलीज
दिल्ली कैपिटल्स की टीम मेग लैनिंग की कप्तानी में 3 बार WPL के फाइनल तक का सफर तय किया था, लेकिन खिताब नहीं जीत पाई. वहीं मेगा ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने लैनिंग को रिलीज कर दिया था, जिसके बाद ऑक्शन में यूपी वॉरियर्स ने उन्हें खरीदा है.
हालांकि दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की रेस में साउथ अफ्रीका की स्टार बल्लेबाज लौरा वोल्वार्ड्ट भी शामिल थीं, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स के मालिक पार्थ जिंदल ने कहा था कि टीम भारतीय खिलाड़ी को प्राथमिकता देगी. जिसकी वजह से जेमिमा को कप्तान बनाया गया है. बता दें कि जेमिमा ने WPL में कभी कप्तानी नहीं की है. वहीं टीम इंडिया के वो उपकप्तान जरूर रही हैं, लेकिन कप्तानी नहीं की हैं.
CAPTAIN ROCKSTAR IS HERE TO RULE ❤️🔥🎸 pic.twitter.com/1fl0NWEPaj
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) December 23, 2025
जेमिमा रोड्रिग्ज का WPL करियर
25 साल की भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्ज का WPL में अच्छा प्रदर्शन रहा है. उन्होंने अब तक WPL के 27 मैचों में खेलते हुए कुल 507 रन बनाई हैं. उन्होंने 139.66 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की है.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: विराट कोहली एक रन बनाते ही कर देंगे कमाल, सचिन के बाद ऐसा करने वाले बनेंगे सिर्फ दूसरे खिलाड़ी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us