/newsnation/media/media_files/2025/12/23/virat-kohli-2025-12-23-17-42-30.jpg)
Virat Kohli
Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली लंबे समय बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 24 दिसंबर से हो रही है. विराट दिल्ली टीम के लिए खेलेंगे. दिल्ली की टीम अपना पहला मैच 24 दिसंबर को आंध्रा के खिलाफ बेंगलुरु के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में खेलेगी. इस मैच में विराट कोहली के पास एक बड़ा कीर्तिमान बनाना का मौका होगा.
सचिन तेंदुलकर के क्लब में शामिल हो सकते हैं विराट कोहली
लिस्ट ए क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने 538 पारियों में खेलते हुए कुल 21999 रन बनाए हैं. वहीं विराट कोहली 329 पारियों में कुल 15999 रन बना चुके हैं और दूसरे नंबर पर हैं. ऐसे में आंध्रा के खिलाफ मैच में विराट एक रन बना देते हैं तो वो लिस्ट ए क्रिकेट में अपने 16000 रन पूरे कर लेंगे. वहीं इस मामले में तीसरे नंबर पर सौरभ गांगुली हैं, जिन्होंने 421 पारियों में कुल 15622 रन बनाए हैं. जबकि रोहित शर्मा 338 पारियों में 13578 रन के साथ चौथे नंबर पर हैं.
लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 भारतीय बल्लेबाज
सचिन तेंदुलकर - 21999 रन (538 पारी)
विराट कोहली - 15999 रन (329 पारी)
सौरव गांगुली - 15622 रन (421 पारी)
राहुल द्रविड़ - 15271 रन (416 रन)
रोहित शर्मा - 13758 रन (338 पारी)
विराट कोहली का लिस्ट-ए करियर
विराट कोहली अब तक लिस्ट ए क्रिकेट में 342 मैचों की 329 पारियों में खेलते हुए कुल 15999 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 57 शतक और 84 अर्धशतक लगाए हैं. उन्होंने 57.34 की औसत से ये रन बनाए हैं. हाल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ विराट कोहली कमाल के फॉर्म में नजर आए थे. 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2 शतक और एक अर्धशतक लगाए थे. अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से पहले विराट वनडे फॉर्मेट के विजय हजारे ट्रॉफी में खेलते नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें: 'कम से कम उसे टीम में तो रखते', शुभमन गिल के ड्रॉप होने से हैरान है भारतीय क्रिकेटर
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us