/newsnation/media/media_files/2025/12/23/robin-uthappa-on-shubman-gill-2025-12-23-15-06-08.jpg)
Robin Uthappa On Shubman Gill
Robin Uthappa On Shubman Gill: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान हो चुका है. स्क्वाड में कई बड़े बदलाव देखने को मिले हैं. सूर्यकुमार यादव की कमान संभालेंगे, वहीं अक्षर पटेल को उपकप्तान बनाया गया है. शुभमन गिल, ऋषभ पंत को ड्रॉप कर दिया गया है. वहीं, ईशान किशन की वापसी देखने को मिली है. शुभमन के टीम से बाहर होने को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा चल रही है. इस बीच पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा ने प्रतिक्रिया दी है और कहा है कि गिल को टीम में मौका मिलना चाहिए था.
क्या बोले रॉबिन उथप्पा?
शुभमन गिल को टी-20 वर्ल्ड कप टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. इसपर अब रॉबिन उथप्पा ने प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि भले ही गिल की जगह उपकप्तान किसी और को बना देते, लेकिन उन्हें कम से कम टीम में तो रखना चाहिए था.
रॉबिन उथप्पा ने अपने यूट्यूब चैनल पर शुभमन गिल के बारे में बात करते हुए कहा, ‘वाकई भारतीय क्रिकेट एक अजीब जगह है. आपको लगेगा कि कुछ तो प्रिडिक्ट किया जा सकता है. ये एक बेहतरीन टीम है, इसमें कोई शक नहीं. लेकिन दिल जरूर टूटे हैं. मैं उनके साथ हमदर्दी रखता हूं. आपको शुभमन गिल के लिए बुरा लगना चाहिए. वो टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान हैं. सबसे खराब सिनेरियो में, मुझे लगा कि किसी और को वाइस-कैप्टन बनाया जा सकता है, लेकिन उसे टीम में जगह मिल जाएगी. शायद प्लेइंग 11 में नहीं, लेकिन उसे थर्ड ओपनर के तौर पर टीम में जगह मिल जाएगी.’
The same squad will play the @IDFCFIRSTBank 5-match T20I series against New Zealand in January.#TeamIndia | #INDvNZhttps://t.co/o94Vdqo8j5
— BCCI (@BCCI) December 20, 2025
शुभमन गिल को क्यों किया गया ड्रॉप?
टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान शुभमन गिल को टी-20 टीम से ड्रॉप कर दिया गया है. अगर गिल के फॉर्म पर गौर करें, तो वह पिछले काफी वक्त से निराशाजनक प्रदर्शन कर रहे थे. उनकी पिछली कुछ पारियों के स्कोर (T20I और टेस्ट) देखें तो उनमें 5, 47, 15, 46, 29, 4, 29, 12, 4, 37, 0 आदि जैसे स्कोर शामिल हैं
ये भी पढ़ें: Virat Kohli: बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेलेंगे विराट कोहली, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us