/newsnation/media/media_files/2025/12/23/virat-kohli-will-play-in-empty-stadium-vijay-hazare-trophy-2025-without-2025-12-23-13-30-05.jpg)
virat kohli will play in empty stadium vijay hazare trophy 2025 without
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली लंबे वक्त बाद विजय हजारे ट्रॉफी में खेलने वाले हैं. विराट दिल्ली की ओर से 24 दिसंबर को आंध्रप्रदेश के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे. मगर, इस बीच विराट कोहली के फैंस के लिए बुरी खबर आ रही है. असल में, विजय हजारे ट्रॉफी का मुकाबला 24 दिसंबर को दिल्ली और आंध्र प्रदेश के बीच खेला जाने वाला मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होना है. इस मैच को लेकर कर्नाटक सरकार ने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (KSCA) को निर्देश दिया है कि विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.
क्यों खाली स्टेडियम में खेला जाएगा मैच?
विराट कोहली को 24 अक्टूबर को आंध्रप्रदेश के खिलाफ खाली स्टेडियम में खेलना होगा. ये फैसला कर्नाटक सरकार ने 4 जून को हुए दुख हादसे के चलते लिया है. जहां, आरसीबी की पहली ट्रॉफी की जीत के जश्न के दौरान 11 लोगों की जान चली गई थी और कई घायल हुए थे. इसके बाद से ही इस स्टेडियम को शीर्ष स्तरीय क्रिकेट के लिए प्रतिबंधित है. BCCI को भी अक्टूबर-नवंबर में खेले गए महिला वर्ल्ड कप के फाइनल सहित 5 मैचों को दूसरे स्टेडियम पर शिफ्ट करना पड़ा था.
VIRAT KOHLI IN PRACTICE SESSION AT ALIBAUG AHEAD OF VIJAY HAZARE & NZ SERIES. 👑🐐
— Tanuj (@ImTanujSingh) December 20, 2025
pic.twitter.com/SAcQy8bp1k
स्टेडियम में सुधार कार्य है जारी
पहले खबर आ रही थी कि इस मैच को चिन्नास्वामी के बजाए किसी और स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा. हालांकि, ऐसा नहीं हुआ और विराट कोहली चिन्नास्वामी में ही मुकाबला खेलेंगे.
बात कुछ ऐसी है कि KSCA ने संकेत दिया था कि स्टेडियम के 2 स्टैंड आम जनता के लिए खोले जा सकते हैं, जिनमें 2000 से 3000 दर्शकों के बैठने की व्यवस्था हो सकती थी. मगर, राज्य सरकार ने इस प्रस्ताव का विरोध किया और संभावित सुरक्षा और नियमों के पालन से जुड़ी चिंताओं का हवाला दिया. राज्य सरकार का मानना है कि अभी भी स्टेडियम के कई हिस्सों में जरूरी सुधार कार्य जारी हैं, जिसकी वजह से अब मैच को खाली स्टेडियम में ही खेला जाएगा.
टीवी और मोबाइल पर देख सकेंगे मैच?
चिन्नास्वामी स्टेडियम में भले ही दर्शकों की नो एंट्री हो. मगर आप घर बैठे आराम से विराट कोहली को खेलते देख सकते हैं. जी हां, विराट और रोहित शर्मा के मुकाबलों का लाइव टेलीकास्ट होने वाला है. विजय हजारे ट्रॉफी के सभी मैच सुबह 9 बजे शुरू होने वाले हैं. ये मैच आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख सकते हैं. इसके अलावा जियो हॉटस्टार पर भी मैच को स्ट्रीम किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान से हारने के बाद टीम U19 टीम की होगी समीक्षा, वैभव और आयुष पर BCCI करेगा सख्त कार्यवाई?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us