/newsnation/media/media_files/2025/12/23/u19-asia-cup-bcci-set-to-review-india-performance-in-final-vaibhav-suryavanshi-and-ayush-mhatre-behaviour-2025-12-23-09-36-13.jpg)
पाकिस्तान से हारने के बाद टीम U19 टीम की होगी समीक्षा, वैभव और आयुष पर BCCI करेगा सख्त कार्यवाई?
U19 Asia Cup 2025: बीते रविवार यानि 21 दिसंबर को अंडर-19 एशिया कप 2025 के फाइनल में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हुई. जिसमें टीम इंडिया को 191 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने इस हार की समीक्षा करने की तैयारी कर ली है. पूरे टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारने वाली भारतीय टीम फाइनल में कैसे बुरी तरह से हार गई? प्रबंधन को इन सवालों का जवाब देना होगा. साथ ही आयुष म्हात्रे और वैभव सूर्यवंशी के बर्ताव पर भी बीसीसीआई कार्यवाई कर सकती है.
कोच और कप्तान से होंगे सवाल
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय क्रिकेट बोर्ड फाइनल में मिली हार की समीक्षा करने वाला है. अंडर-19 एशिया कप में टीम इंडिया फाइनल से पहले एक भी मैच नहीं हारी थी. वहीं जब सबसे ज्यादा जरूरत थी तब 191 रन के बड़े अंतर से हार का सामना करना पड़ा. खबर है कि बीसीसीआई हेडकोच ऋषिकेश कानिटकर और कप्तान आयुष म्हात्रे से हार के कारण पूछ सकता है.
इसके अलावा फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ वैभव सूर्यवंशी और आयुष म्हात्रे के बर्ताव को लेकर भी बातचीत की जा सकती है. ये समीक्षा बैठक के प्लान का हिस्सा होगी या नहीं इसको लेकर ठोस जानकारी उपलब्ध नहीं है.
यह भी पढ़ें - IPL 2026: अक्षर पटेल का कप्तानी से पत्ता साफ? ये खिलाड़ी बन सकता है दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान
वैभव सूर्यवंशी ने किया था इशारा
पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में 348 के रनचेज में वैभव सूर्यवंशी से काफी उम्मीदें थी. लेकिन वह 10 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हो गए, आउट होने के बाद गेंदबाज अली रजा सेलिब्रेशन कर रहे थे. देखते ही पूरे पाकिस्तान टीम आक्रामक अंदाज में वैभव की ओर दौड़ी. जवाब में भारतीय ओपनर ने अपने जूते तरफ इशारा करते किया, ऐसा लगा मानो वो पाक खिलाड़ियों को उनकी जगह दिखा रहे हैं. सोशल मीडिया पर इस कृत्य के लिए 14 वर्षीय खिलाड़ी को आलोचना का सामना करना पड़ा.
14-year-old Vaibhav Suryavanshi had a heated argument with Ali Raza 😨
— Richard Kettleborough (@RichKettle07) December 21, 2025
Suryavanshi says - "You are just another shoe polisher to me. Come on and polish my shoes" 😯
- What's your take 🤔 #INDvsPAKpic.twitter.com/26LVRimTxR
अब वर्ल्ड कप पर है नजर
इसके साथ ही आपको बता दें कि अंडर-19 टीम अब वर्ल्ड कप की तैयारी शुरू करने वाली है. टूर्नामेंट की शुरुआत 15 जनवरी से होने वाली है. अबकी बार जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त मेजबानी करेंगे. बीसीसीआई की समीक्षा बैठक में एशिया कप के फाइनल में हुई गलतियों में सुधार करने को लेकर भी बातचीत हो सकती है, ताकि वर्ल्ड कप में बड़ी गलतियों से बचा जा सके.
यह भी पढ़ें - BCCI का बड़ा ऐलान, घरेलू महिला क्रिकेटरों की सैलरी में बड़ा उछाल, 2.5 गुना हुआ इजाफा
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us