/newsnation/media/media_files/2025/12/23/bcci-gives-salary-hikes-for-domestic-women-cricketers-know-fee-structure-2025-12-23-08-58-00.jpg)
BCCI का बड़ा ऐलान, घरेलू महिला क्रिकेटरों की सैलरी में बड़ा उछाल, 2.5 गुना हुआ इजाफा
Indian Women Cricketer Salary: 1983 की विश्वकप जीत भारतीय क्रिकेट में एक क्रांति लेकर आई थी. ठीक वैसे ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की वर्ल्ड कप 2025 विजय ने भारत में महिला क्रिकेट का रंगरूप बदल कर रख दिया है. 22 दिसंबर को बीसीसीआई की एपेक्स काउंसिल मीटिंग में घरेलू महिला क्रिकेटरों की सैलरी में 2.5 गुना इजाफा करने का ऐलान कर दिया गया है, यह कदम महिला क्रिकेट के भविष्य के लिए बेहद सकारात्मक कदम है.
महिला क्रिकेटरों की सैलरी में बड़ा उछाल
बीते सोमवार यानि 22 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की एपेक्स काउंसिल बैठक में घरेलू महिला क्रिकेटरों की सैलरी बढ़ाने का प्रस्ताव रखा गया. जिससे महिलाओं को क्रिकेट को एक पेशेवर करियर बनाने की प्रेरणा मिल सके. प्रस्ताव के तहत महिला क्रिकेटरों की प्रति दिन मैच फीस 20,000 से बढ़ाकर 50,000 कर दी गई है. ये उन खिलाड़ियों के लिए है जो प्लेइंग एलेवन का हिस्सा होंगे, इसके अलावा जो मुकाबला नहीं खेलेंगे उन्हें 25.000 दिए जाएंगे. रिजर्व खिलाड़ियों को पहले 10,000 रुपये दिए जाते थे. वहीं टी20 मुकाबलों के लिए अब 25,000 मिलेंगे, रिजर्व खिलाड़ियों के लिए 12,500 का प्रावधान है.
BCCI REVISE MATCH FEES FOR WOMEN’S DOMESTIC:
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) December 22, 2025
- 50,000rs per day for one-day/multi-day.
- 25,000rs for a T20 match. (Cricbuzz). pic.twitter.com/HzgHQPnGi7
यह भी पढ़ें - Vijay Hazare Trophy: इस तारीख से विजय हजारे में खेलते नजर आएंगे रोहित और विराट, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल
घरेलू पुरुष क्रिकेटरों की फीस
घरेलू क्रिकेट में पुरुष क्रिकेटरों को मिलने वाली सैलरी की बात की जाए तो रणजी ट्रॉफी में प्रथम श्रेणी के मैचों के लिए प्रतिदिन के हिसाब से भुगतान किया जाता है, जो रणजी में उपस्थिति के आधार पर निर्धारित होता है. 40 से ज्यादा मैच खेल चुके खिलाड़ियों के लिए 60,000 रुपये, 21-40 मैच खेल चुके खिलाड़ियों के लिए 50,000 रुपये, 20 मुकाबले खेल चुके खिलाड़ियों के लिए 40,000 रुपये निर्धारित है.रिजर्व खिलाड़ियों को आधी राशि मिलती है. फाइनल तक पहुंचने वाले एक वरिष्ठ खिलाड़ी पूरे सीजन में 25 लाख रुपये तक कमा सकते हैं.
जय शाह ने उठाए थे बड़े कदम
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के पूर्व सचिव जय शाह ने महिला क्रिकेटरों को प्रेरित करने के लिए सैलरी में बढ़ोतरी की थी. साल 2021 में उन्होंने आखिरी बार इसमें इजाफा किया था, साथ ही उन्होंने वुमेंस प्रीमियर लीग भी लॉन्च किया. अब मौजूदा सचिव मिथुन मन्हास ने भी उनकी सोच को आगे बढ़ाने का काम किया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद भारत में महिला क्रिकेट को बल मिला है.
यह भी पढ़ें - 'धोनी नहीं होते तो मुझे ज्यादा सफलता मिलती, शायद मैं टीम में...', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खोल दी पूरी सच्चाई
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us