/newsnation/media/media_files/2025/12/22/amit-mishra-statement-on-amit-mishra-2025-12-22-22-35-26.jpg)
Amit Mishra Statement on Amit Mishra
Amit Mishra Statement on MS Dhoni: भारतीय टीम के पूर्व स्पिनर अमित मिश्रा को लेकर कहा जाता है कि एमएस धोनी नहीं होते तो उनका टीम इंडिया में करियर लंबा होता. कई बार आरोप लगे हैं कि धोनी ने आर अश्विन और रवींद्र जडेजा पर ज्यादा पर ज्यादा भरोसा किया और अमित मिश्रा को नजरअंदाज किया. इसलिए अमित मिश्रा वो सफलता नहीं पाए, जिसके वो हकदार थे. अब इस विषय पर अमित मिश्रा ने खुलकर बात की है.
धोनी नहीं होते तो शायद मैं टीम में नहीं आता- अमित मिश्रा
अमित मिश्रा ने MensXP से बातचीत में कहा, "लोग कहते हैं कि एमएस धोनी नहीं होते तो मुझे करियर में ज्यादा सफलता मिलती, लेकिन ये कौन जानता है कि अगर धोनी नहीं होते तो शायद मैं टीम इंडिया में ही नहीं आता. मैं उनकी की कप्तानी में भारतीय टीम में आया था और वापसी करता रहा. वो भी चाहते कि मैं टीम में रहूं, इसलिए मेरी टीम में वापसी होती थी. चीजों को सकारात्मक ढंग से भी देखा जा सकता है."
धोनी ने मेरी काफी मदद की - अमित मिश्रा
भारतीय पूर्व लेग स्पिनर ने आगे कहा, मुझे उनका पूरा सपोर्ट मिला. मैं जब भी खेला तो ऐसा नहीं है कि उन्होंने कभी मेरी मदद नहीं की. धोनी मुझे हमेशा चीजे बताते रहते थे. मैं न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल रहा था, जो मेरी आखिरी सीरीज थी, तब धोनी कप्तान हुआ करते थे. को काफी करीबी मैच था. हमने 270 रन बनाए थे. मैं उस मैच में रन रोकने की कोशिश की, विकेट लेने की नहीं.
यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: इस तारीख से विजय हजारे में खेलते नजर आएंगे रोहित और विराट, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल
अमित मिश्रा ने आगे कहा, "मैं उस तरह की बॉलिंग नहीं कर रहा हूं, जो मेरा स्वाभाविक गेंदबाजी स्टाइल है. उन्होंने मुझे ज्यादा नहीं सोचने और अपनी स्वाभाविक गेंदबाजी करने की सलाह दी. मैंने वहीं किया और मुझे विकेट मिला. वो गेम चेलिंग स्पेल साबित हुआ था."
अमित मिश्रा को लगातार मौके नहीं मिले. हालांकि जब भी उन्हें मौका मिला, उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में कुल 22 मैचों में 76 विकेट लिए हैं. जबकि 36 वनडे मैचों में कुल 64 विकेट चटकाए हैं. वहीं 10 टी20 मैचों में 16 विकेट हासिल किए हैं. ये आंकड़े बता रहे हैं कि अमित मिश्रा को जब भी मौका मिला है, उन्होंने अपना बेस्ट दिया है.
यह भी पढ़ें: Ishan Kishan: ईशान किशन को मिली फिर बड़ी जिम्मेदारी, अब इस टूर्नामेंट में संभालेंगे कप्तानी
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us