/newsnation/media/media_files/2025/12/22/ishan-kishan-2025-12-22-21-34-03.jpg)
Ishan Kishan
Ishan Kishan: ईशान किशन की कप्तानी में हाल में झारखंड की टीम ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीता था. इस टूर्नामेंट के बाद ईशान की टीम इंडिया में वापसी हुई और उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2026 के स्क्वाड में शामिल किया गया. इसके अलावा उन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ जनवरी में खेली जाने वाली 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भी टीम इंडिया में जगह मिली है. इसी बीच ईशान किशन को विजय हजारे ट्रॉफी के लिए झारखंड टीम में शामिल किया गया है और कप्तान भी चुना गया है.
कर्नाटक के खिलाफ पहला मैच खेली झारखंड की टीम
विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत 24 दिसंबर से होगी. झारखंड टीम को एलीड ग्रुप में रखा गया है. झारखंड की टीम अहमदाबाद में अपना पहला मुकाबला कर्नाटक के खिलाफ खेलेगी. झारखंड टीम की उपकप्तानी की जिम्मेदारी कुमार कुशाग्र को दी गई है. टीम में ईशान किशन और कुमार कुशाग्र के अलावा विराट सिंह, रॉबिन मिंज, अभिनव शरण और अनुकूल रॉय को शामिल किया गया है.
ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में मचाया धमाल
ईशान किशन का बल्ला टी20 टूर्नामेंट सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में जमकर बोला. उन्होंने इस टूर्नामेंट के 10 मैचों में खेलते हुए कुल 517 रन बनाए. जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल रहा. ईशान ने 57.44 की औसत से बल्लेबाजी की. हरियाणा के खिलाफ फाइनल मैच में 101 रनों की शानदार पारी खेली थी और टीम को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाई. झारखंड की टीम पहली बार सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को अपने नाम किया. अब विजय हजारे ट्रॉफी में भी झारखंड की टीम अपनी इस शानदार प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहेगी.
विजय हजारे ट्रॉफी के लिए झारखंड टीम का स्क्वाड
ईशान किशन (विकेटकीपर और कप्तान), विराट सिंह, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र (विकेटकीपर और उप-कप्तान), रॉबिन मिंज, अनुकूल रॉय, शरणदीप सिंह, शिखर मोहन, पंकज कुमार (विकेटकीपर), बाला कृष्णा, एमडी कौनैन कुरैशी, शुभ शर्मा, अमित कुमार, मनीषी, अभिनव शरण, सुशांत मिश्रा, विकास सिंह, सौरभ शेखर, राजनदीप सिंह, शुभमन सिंह.
यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: इस तारीख से विजय हजारे में खेलते नजर आएंगे रोहित और विराट, नोट कर लीजिए पूरा शेड्यूल
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us