/newsnation/media/media_files/2025/12/23/ipl-2026-delhi-capitals-likely-to-sack-axar-patel-as-captain-kl-rahul-is-first-choice-2025-12-23-07-49-00.jpg)
IPL 2026: अक्षर पटेल का कप्तानी से पत्ता साफ? ये खिलाड़ी बन सकता है दिल्ली कैपिटल्स का नया कप्तान Photograph: (Source - Axar Patel/Instagram)
IPL 2026: 16 दिसंबर को ऑक्शन खत्म होने के बाद सभी 10 फ्रेंचाईजियों ने अपनी मजबूत टीमों का गठन कर लिया है. साथ ही अब अगले सीजन की तैयारी भी शुरू की जा चुकी है. इसी बीच खबर सामने आई है कि 18 साल में एक भी बार ट्रॉफी नहीं जीतने वाली दिल्ली कैपिटल्स अपने नेतृत्व में बड़ा बदलाव कर सकती है. जिसके तहत अक्षर पटेल को अपनी कप्तानी से हाथ धोना पड़ सकता है. उनकी जगह उनसे कम सैलरी वाले खिलाड़ी को कप्तान बनाया जा सकता है.
अक्षर पटेल से छीनी गई कप्तानी?
मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2026 के लिए अक्षर पटेल को कप्तानी से हटाने का फैसला कर लिया है. अब सिर्फ आधिकारिक घोषणा का इंतजार है. खबर है कि टीम प्रबंधन और फ्रेंचाईजी के मालिक अक्षर के बतौर कप्तान प्रदर्शन से कुछ खास प्रभावित नहीं हुए. ऐसे में उन्होंने कप्तानी के अतिरिक्त अनुभव वाले केएल राहुल को कप्तानी की पहली पसंद माना है. हालांकि इसको लेकर आधिकारिक रूप से कोई अपडेट नहीं आया है.
Breaking News :
— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) December 22, 2025
Delhi Capitals Has Sacked Axar Patel & KL Rahul Is Likely To Be Their New Captain. pic.twitter.com/Pb13V7Fonw
यह भी पढ़ें - 'धोनी नहीं होते तो मुझे ज्यादा सफलता मिलती, शायद मैं टीम में...', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खोल दी पूरी सच्चाई
5वें स्थान पर रही थी दिल्ली कैपिटल्स
आईपीएल 2025 में पहली बार अक्षर पटेल को कप्तानी करते हुए देखा गया था. दिल्ली कैपिटल्स ने सीजन की शुरुआत बेहद धमाकेदार अंदाज में की थी और 4 में से 4 मैच जीते थे. लेकिन मुंबई इंडियंस के खिलाफ 5वें मैच में हार के बाद सब कुछ बदल कर रख दिया. अगले 10 मुकाबलों में दिल्ली सिर्फ 3 ही जीत पाई और 5वें स्थान पर रहकर प्लेऑफ में जाने से चूक गई. अब अंतिम 4 में जगह बनाने के लिए मैनेजमेंट अनुभवी केएल राहुल पर दांव खेलने के बारे में सोच रहा है.
केएल राहुल को कप्तानी का अनुभव
केएल राहुल आईपीएल के सबसे अनुभवी कप्तानों में से एक हैं, उन्होंने अबतक 64 मुकाबलों में कप्तानी की जिसमें से 32 जीते और इतने ही हारे. उन्होंने पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जाईंट्स की कप्तानी की है. 2 बार एलएसजी को प्लेऑफ में भी पहुंचाया है. साथ ही राहुल को इंटरनेशनल लेवल पर भी कप्तानी करने का अनुभव है. उन्होंने भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में कप्तानी की है, हाल ही में शुभमन गिल की गैरमौजूदगी में उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में टीम इंडिया की कमान संभाली थी.
यह भी पढ़ें - Joe Root: जो रूट ध्वस्त कर सकते हैं शुभमन गिल का बड़ा रिकॉर्ड, बॉक्सिंग डे टेस्ट में बस बनाने होंगे इतने रन
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us