Joe Root: जो रूट ध्वस्त कर सकते हैं शुभमन गिल का बड़ा रिकॉर्ड, बॉक्सिंग डे टेस्ट में बस बनाने होंगे इतने रन

Joe Root: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक बड़ी पारी की जरूरत है.

Joe Root: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में शुभमन गिल का एक बड़ा रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. इसके लिए उन्हें एक बड़ी पारी की जरूरत है.

author-image
Roshni Singh
New Update
Joe Root

Joe Root

Joe Root: इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज जो रूट के लिए साल 2025 बेहद ही शानदार रहा है. इस साल उन्होंने टेस्ट और वनडे क्रिकेट में कमाल का प्रदर्शन किया है और कुल 1598 रन बनाए हैं. वहीं भारतीय कप्तान शुभमन गिल साल 2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, लेकिन जो रूट के पास अभी भी गिल का ये रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है. इसके लिए उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग टेस्ट मैच में एक बड़ी पारी खेलनी होगी. 

Advertisment

इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2025 में शुभमन गिल ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन

शुभमन गिल ने साल 2025 में कुल 35 मैचों की 42 पारियों में खेलते हुए 49 की औसत से कुल 1764 रन बनाए हैं. वहीं जो रूट इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. रूट अब तक 24 मैचों की 31 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए कुल 1598 रन बनाए हैं. ऐसे में उन्हें गिल से आगे निकलने के लिए 167 रनों की जरूरत है. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच की दोनों पारियों में जो रूट 167 रन बनाने में कामयाब हो जाते हैं तो वो इस साल 2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएंगे. 

यह भी पढ़ें:  IPL के स्टार ऑलराउंडर ने अचानक किया संन्यास का ऐलान, पावर हिटिंग के लिए था फेसम

दूसरे नंबर पर हैं वेस्टइंडीज के शाई होप

इंटरनेशनल क्रिकेट में साल 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में वेस्टइंडीज के शाई होप दूसरे नंबर पर मौजूद हैं. होप इस साल 42 मैच खेलते हुए कुल 1760 रन बनाए हैं. वहीं जिम्बाब्वे के बल्लेबाज ब्रायन बेनेट चौथे नंबर पर मौजूद हैं. उन्होंने 39 मैचों में कुल 1585 रन बनाए हैं. जबकि पाकिस्तान के सलमान अली आगा 56 मैचों में 1569 रन के साथ पांचवे नंबर पर मौजूद हैं. 

साल 2025 में सबसे ज्यादा इंटरनेशनल रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

शुभमन गिल - 1764

शाई होप - 1760

जो रूट - 1598

ब्रायन बेनेट - 1585

आगा सलमान - 1569

यह भी पढ़ें:  'धोनी नहीं होते तो मुझे ज्यादा सफलता मिलती, शायद मैं टीम में...', पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने खोल दी पूरी सच्चाई

joe-root Shubman Gill
Advertisment