/newsnation/media/media_files/2025/12/23/aus-vs-eng-2025-12-23-16-44-04.jpg)
AUS vs ENG
AUS vs ENG: इंग्लैंड टीम का एशेज सीरीज में कई सालों से खराब प्रदर्शन जारी है. इंग्लैंड पिछले 10 सालों से कोई एशेज सीरीज नहीं जीता है. साल 2015 के बाद से ऑस्ट्रेलिया का एशेज सीरीज में दबदबा रहा है. मौजूदा एशेज सीरीज में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम 3-1 से सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर चुकी है, जिसके बाद इंग्लैंड टीम की काफी आलोचना हो रही है. इसी बीच इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक ने एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ है, जिसके बाद इग्लैंड टीम पर गाज गिर सकती है.
इंग्लैंड खिलाड़ियों ने जमकर किए शराब का सेवन
इंग्लैंड टीम के प्रबंध निदेशक रॉब ने खुलासा किया है कि एशेज सीरीज के दौरान एक रिजॉर्ट में छुट्टियों के समय खिलाड़ियों ने जमकर शराब का सेवन किया है. रॉब के इस खुलासा से क्रिकेट क्रिकेट टीम में हाहाकार मचा हुआ है. इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड खिलाड़ियों के शराब सेवन की जांच कर सकता है.
एशेज सीरीज के दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच में इंग्लैंड की टीम नूसा सिटी में एक रिजॉर्ट में छुट्टियां मनाने गई थी. लंबे दौरे के बीच इस ब्रेक की पहले से ही तैयारी की गई थी, जिसमें प्लेयर्स को रेस्ट दिया जा सकता है. हालांकि टीम के प्रबंध निदेशक रॉब नूसा में टीम के साथ नहीं गए थे.
रॉब ने कहा, अगर लोग कह रहे हैं कि हमारे टीम के प्लेयर्स ने काफी अधिक शराब का सेवन किया है तो जाहिर तौर पर उसकी जांच होगी. किसी इंटरनेशनल क्रिकेट टीम के लिए अत्यधिक मात्रा में शराब का सेवन करना ऐसी चीज, जिसकी मैं बिल्कुल उम्मीद नहीं करुंगा. इस बात को नजरअंदाज कर देना एक बड़ी गलती होगी. मैंने अभी तक जो सुना है. उसके मुताबिक खिलाड़ी अच्छे से पेश आए थे.
इंग्लैंड के प्रबंध निदेशक रॉब ने जांच की कही बात
रॉब की ने कहा, "अगर लोग कह रहे हैं कि हमारे खिलाड़ियों ने बहुत अधिक शराब का सेवन किया है. जाहिर तौर पर हम इसकी जांच करेंगे. किसी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए अत्यधिक मात्रा में शराब पीना ऐसी चीज है, जिसकी मैं बिल्कुल उम्मीद नहीं करूंगा. इसको नजरंदाज कर देना अवश्य ही एक बड़ी गलती होगी. मैंने अभी तक जो भी सुना है, उसके अनुसार खिलाड़ी बहुत अच्छे से पेश आए थे." इंग्लैंड के खिलाड़ी पहले भी किसी सीरीज के दौरान शराब पीने को लेकर चर्चा में रह चुके हैं.
Rob Key has pledged to investigate England's mid-Ashes break in Noosa and described drinking heavily as "completely unacceptable" for an international cricket team
— ESPNcricinfo (@ESPNcricinfo) December 23, 2025
🔗 https://t.co/wVWuV7zezkpic.twitter.com/3hSNKOjX0F
यह भी पढ़ें: T20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो सकता है ये खिलाड़ी, जल्द हो लिया जाएगा फैसला
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us