/newsnation/media/media_files/2025/12/23/pat-cummins-2025-12-23-16-13-16.jpg)
Pat Cummins
T20 World Cup 2026: टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा. इसके लिए टीम इंडिया समेत कुछ टीमों का ऐलान हो चुका है. वहीं कुछ टीमों का होना बाकी है. इसी बीच ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी पैट कमिंम को एक बड़ी खबर सामने आ रही है. रिपोर्ट की माने तो पैट कमिंस टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं.
पैट कमिंस का टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर सस्पेंस
टी20 वर्ल्ड कप 2026 भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा. इसका शेड्यूल का ऐलान भी हो गया है. टीम इंडिया के स्क्वाड का भी ऐलान हो गया है, लेकिन अभी ऑस्ट्रेलिया के स्क्वाड का ऐलान होना बाकी है. इसी बीच अपडेट आ रही है कि पैट कमिंस इस टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं.
ऑस्ट्रेलिया में इस वक्त एशेज सीरीज खेला जा रहा है. 5 टेस्ट मैचों की इस सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैच पैट कमिंस ने मिस किया था और स्टीव स्मिथ ने कप्तानी संभाली थी. इसके बाद तीसरे टेस्ट से कमिंस ने वापसी की और शानदार गेंदबाजी की भी, लेकिन अब वो बचे 2 टेस्ट से बाहर हो गए हैं. ऐसे में एक बार फिर स्टिव स्मिथ कप्तानी करते नजर आएंगे.
बैक इंजरी से पूरी तरह उबरे नहीं हैं पैट कमिंस
पैट कमिंस पिछले कुछ वक्त से बैक इंजरी से जूझ रहे हैं. भले ही वो एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट खेले, लेकिन वो चोट से अभी पूरी तरह से उबरे नहीं हैं. ऐसे में वो टी20 वर्ल्ड कप से बाहर हो सकते हैं. हालांकि टी20 इंटरनेशनल में मिचेल मार्श ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी कर रहे हैं, लेकिन एक स्टार गेंदबाज के तौर पर कंगारू टीम को कमिंस की कमी खल सकती है.
ऑस्ट्रेलिया के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि पैट कमिंस के खेलने पर सस्पेंस है. हेड कोच ने कहा कि वो जल्द ही कमिंस की वापसी का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन वो खेलेंगे या नहीं इसके लेकर अभी कुछ भी साफ नहीं कहा जा सकता है. बता दें कि T20 World Cup 2026 में ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 11 फरवरी को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी.
यह भी पढ़ें: Virat Kohli: बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में खेलेंगे विराट कोहली, जानिए क्यों लिया गया ये फैसला?
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us