/newsnation/media/media_files/2025/12/24/prashant-veer-2025-12-24-20-51-45.jpg)
Prashant Veer
IPL 2026: आईपीएल 2026 के लिए मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को अबू धाबी में आयोजित किया गया था. इस ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने भारतीय युवा अनकैप्ड खिलाड़ी प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा था, जिसके बाद से ही वो चर्चा में हैं. अब प्रशांत वीर ने लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू करते ही धमाल मचाया है.
प्रशांत वीर ने की लिस्ट ए क्रिकेट में डेब्यू
प्रशांत वीर ने 24 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी से लिस्ट ए क्रिकेट में हैदराबाद के खिलाफ अपना डेब्यू किया. प्रशांत की टीम यूपी ने हैदराबाद को 84 रनों से हराया. इस मैच में प्रशांत वीर ने शानदार गेंदबाजी की. 24 साल के प्रशांत वीर स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ नीचले क्रम में शानदार बल्लेबाजी के लिए भी जाने जाते है. उन्होंने यूपी की टीम में T20 क्रिकेट में एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई.
प्रशांत वीर ने की शानदार गेंदबाजी
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले मैच में हैदराबाद के खिलाफ प्रशांत वीर बल्ले से कुछ खास नहीं कर पाए और 4 गेंद पर सिर्फ 7 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन गेंदबाजी में उन्होंने कमाल किया. उन्होंने अपने 10 ओवरों के स्पेल में कुल 47 रन देकर 3 विकेट चटकाए. इस दौरान उन्होंने 2 खिलाड़ियों को बोल्ड आउट किया. जबकि
Debut day ft. Prashant Veer ✅
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) December 24, 2025
3/47 vs HYD 🔥
Couldn’t have asked for more 🥳#WhistlePodu#VijayHazareTrophypic.twitter.com/4cxIRcTaL5
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचे विराट कोहली, कुछ ही मैचों में कर सकते हैं ध्वस्त
CSK में रवींद्र जडेजा की कमी पूरी कर सकते हैं प्रशांत वीर
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने आईपीएल 2026 के ऑक्शन में जब प्रशांत वीर को 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा तो सभी हैरान कर गए. हालांकि कई दिग्गजों का मानना है कि CSK ने उन्हें रवींद्र जडेजा की जगह पूरी करने के लिए टीम में शामिल किया है. प्रशांत स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ बल्ले से भी टीम के लिए योगदान देंगे. अब देखने वाली बात होगी कि IPL 2026 सीजन में इस खिलाड़ी का CSK के लिए प्रदर्शन कैसा रहता है.
यह भी पढ़ें: टेम्बा बावुमा ने बुमराह और पंत के 'बौना' वाले कमेंट पर तोड़ी चुप्पी, बोले-कही गई बातें भूली नहीं जाती
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us