/newsnation/media/media_files/2025/12/24/temba-bavuma-jasprit-bumrah-2025-12-24-18-58-42.jpg)
Temba Bavuma, Jasprit Bumrah
Temba Bavuma: साउथ अफ्रीका के कप्तान टेम्बा बावुमा ने हाल में हुए भारतीय दौरे को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. बावुमा की कप्तानी में साउथ अफ्रीका के टीम इंडिया को टेस्ट सीरीज में 2-0 से हराया था. सीरीज का पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया था. इस मैच में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने टेम्बा बावुमा पर कमेंट करते हुए उन्हें बौना कहा था. अब इस मामले को लेकर बावुमा ने कहा कि है पंत और बुमराह ने उनसे माफी मांग ली थी.
बुमराह और पंत ने मुझसे माफी मांगी - टेम्बा बावुमा
टेम्बा बावुमा ने ESPNcricinfo पर अपने कॉलम में लिखा, "मुझे पता है कि मेरे साथ एक घटना हुई थी, जहां उन्होंने (भारतीय प्लेयर्स) अपनी भाषा में मुझे कुछ कहा था, लेकिन दिन का खेल खत्म होने के बाद दोनों खिलाड़ी जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत आए और उन्होंने मुझसे माफी मांगी." बावुमा ने रहा, "जब उन्होंने माफी मांगी तो मुझे नहीं पता था कि यह किस बारे में थी. मैंने उस समय नहीं सुना था और फिर मुझे इस बारे में अपने मीडिया मैनेजर से बात करनी पड़ी थी."
यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: बिहार की टीम ने रचा नया इतिहास, लिस्ट ए क्रिकेट में दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
बावुमा ने आगे कहा, "मैदान पर जो कुछ भी होता है, वहीं रहता है, लेकिन कही गई बातें भूली नहीं जाती. आप उन्हें प्रेरणा और जोश के रूप में इस्तेमाल करते हैं, लेकिन मन में कुछ नहीं रखते. "
साउथ अफ्रीका ने नवंबर में किया था भारत का दौरा
टेम्बा बावुमा ने यह भी कहा कि उनकी टीम के हेड कोच शुकरी कॉनराड को "भारत को घुटने पर लाने" जैसे बयान से बचना चाहिए था. बता दें कि साउथ अफ्रीका ने नवंबर-दिसंबर में भारत का दौरा किया था. जहां 2 टेस्ट, 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली गई थी. साउथ अफ्रीका ने टेस्ट सीरीज को तो 2-0 से अपने नाम किया, लेकिन वनडे और टी20 में टीम इंडिया से उन्हें हार मिली.
यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर के एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंचे विराट कोहली, कुछ ही मैचों में कर सकते हैं ध्वस्त
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us