/newsnation/media/media_files/2025/12/24/virat-kohli-2025-12-24-18-04-53.jpg)
Virat Kohli
Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी खेल रहे हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच में शानदार शतक लगाया है. इसी के साथ कोहली ने सचिन तेंदुलकर के एक और बड़े रिकॉर्ड की ओर अपनी कदम बढ़ाया है. विराट ने इस मैच में 83 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया.
विराट कोहली विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के सीजन में अपनी घरेलू टीम दिल्ली के लिए खेल रहे हैं. ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी कर रहे हैं. इस सीजन का पहला मैच दिल्ली की टीम ने आंध्रा प्रदेश के खिलाफ खेला. पहले बल्लेबाजी करते हुए आंध्रा प्रदेश की टीम ने 298 रनों का स्कोर बनाया था, जिसे विराट कोहली के शतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया था.
यह भी पढ़ें: ईशान किशन के शतक पर भारी पड़ी देवदत्त पड्डिकल की सेंचुरी, कर्नाटक ने झारखंड को 5 विकेट से हराया
विराट कोहली ने खेली 131 रनों की पारी
विराट कोहली ने इस मैच में 101 गेंदों पर 131 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के लगाए. लिस्ट ए क्रिकेट में विराट कोहली की ये 5वां शतक है. इसी के साथ विराट सचिन तेंदुलकर के एक और वर्ल्ड रिकॉर्ड के करीब पहुंच गए हैं. लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है.
𝐕𝐢𝐫𝐚𝐭 𝐊𝐨𝐡𝐥𝐢 𝐒𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 😎
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) December 24, 2025
1️⃣3️⃣1️⃣ runs
1️⃣0️⃣1️⃣ balls
1️⃣4️⃣ fours
3️⃣ sixes
A terrific knock from Virat Kohli as he guided Delhi to a 4️⃣-wicket victory against Andhra Pradesh 👏
He also completed 1️⃣6️⃣0️⃣0️⃣0️⃣ runs in Men’s List A cricket 🫡 @IDFCFIRSTBank |… pic.twitter.com/1DaFFeI90R
सचिन तेंदुलकर के रिकॉर्ड के करीब पहुंचे विराट
सचिन तेंदुलकर लिस्ट ए क्रिकेट में कुल 60 शतक लगाए हैं. वहीं विराट कोहली अब 58 जड़ चुके हैं. यानी सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ना है तो विराट कोहली 3 शतक और लगाने होंगे. देखा जाए तो यह काम कोहली के लिए मुश्किल नहीं है. वहीं इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज ग्राहम गूच तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में कुल 44 शतक लगाए हैं.
लिस्ट ए क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले खिलाड़ी
सचिन तेंदुलकर - 60 शतक
विराट कोहली - 58 शतक
ग्राहम गूच - 44 शतक
ग्रीम हिक - 40 शतक
कुमार संगकारा - 39 शतक
रोहित शर्मा - 37 शतक
रिकी पोटिंग - 34 शतक
यह भी पढ़ें: Vijay Hazare Trophy: बिहार की टीम ने रचा नया इतिहास, लिस्ट ए क्रिकेट में दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us