ईशान किशन के शतक पर भारी पड़ी देवदत्त पड्डिकल की सेंचुरी, कर्नाटक ने झारखंड को 5 विकेट से हराया

Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में ईशान किशन की सेंचुरी पर देवदत्त पड्डिकल का शतक भारी पड़ा और कर्नाटक ने झारखंड को हरा दिया.

Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में ईशान किशन की सेंचुरी पर देवदत्त पड्डिकल का शतक भारी पड़ा और कर्नाटक ने झारखंड को हरा दिया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Vijay Hazare Trophy 2025

Vijay Hazare Trophy 2025

Vijay Hazare Trophy 2025: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के पहले ही दिन कई बेहतरीन पारियां देखने को मिलीं. झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया था. मगर, उनके शतक पर कर्नाटक के देवदत्त पड्डिकल का शतक भारी पड़ गया. झारखंड की टीम ने 413 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था, जिसे बिहार ने आसानी से हासिल कर लिया और 5 विकेट से जीत दर्ज कर ली.

Advertisment

झारखंड ने दिया था 413 रनों का लक्ष्य

कर्नाटक ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जहां, पहले बैटिंग करने आई झारखंड की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की और 50 ओवर में 412 रन बोर्ड पर लगाए. इस दौरान कप्तान ईशान किशन के बल्ले से एक आतिशी पारी निकली. उन्होंने 320.51 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी और 39 गेंदों पर 125 रन बनाए.

ईशान ने अपनी पारी के दौरान महज 33 गेंदों में शतक लगाया था, जो फास्टेस्ट लिस्ट ए हंड्रेड बन गया था. मगर, उनका ये रिकॉर्ड ज्यादा देर तक टिक नहीं सका और बिहार के साकिबुल गनी ने कुछ ही मिनटों में उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जब उन्होंने 32 गेंदों में शतक लगाया.

कर्नाटक ने 5 विकेट से जीता मैच

बिहार के दिए 413 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कर्नाटक की टीम ने कमाल की शुरुआत की और पहले ही विकेट के लिए ओपनिंग बल्लेबाजों के बीच 114 रनों की साझेदारी बनाई थी. मयंक अग्रवाल के आउट होने के बाद देवदत्त पड्डिकल क्रीज पर डटे रहे और अपनी टीम को जीत की दहलीज पर पहुंचाकर ही पवेलियन लौटे. पड्डिकल ने 118 गेंदों पर 10 चौकों और 7 छक्कों की मदद से 147 रनों की शतकीय पारी खेली.

कर्नाटक की ओर से करुण नायर ने 29, स्मरन रविचंद्रन ने 27 और क्रिशनन श्रीजित ने 38 रनों की पारी खेली. आखिर में अभिनव मनोहर और ध्रुव प्रभाकर ने अपनी टीम को जीत की दहलीज पार कराई और 5 विकेट से मैच जिताया.

ये भी पढ़ें: विराट और रोहित ने विजय हजारे में मचाया तहलका, दोनों ने बनाए शतक, जानिए किसने खेली कितने रन की पारी

Vijay Hazare Trophy
Advertisment