/newsnation/media/media_files/2025/12/24/virat-kohli-rohit-sharma-score-century-in-vijay-hazare-trophy-2025-2025-12-24-16-21-12.jpg)
virat kohli rohit sharma score century in vijay hazare trophy 2025
Vijay Hazare Trophy 2025: लंबे वक्त बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में खेलने आए विराट कोहली और रोहित शर्मा ने आते ही तहलका मचा दिया. दिल्ली की ओर से खेलते हुए जहां विराट कोहली ने शतक लगाया, वहीं मुंबई के लिए रोहित भी डैडी हंड्रेड बनाकर वापस लौटे. इन दोनों ही बल्लेबाजों ने ये मैसेज दे दिया है कि वह शानदार लय में है, जो भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर है. चूंकि, टीम इंडिया को जनवरी में न्यूजीलैंड के साथ वनडे सीरीज भी खेलनी है.
रोहित शर्मा ने खेली 155 रन की पारी
मुंबई क्रिकेट टीम ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में अपना पहला मैच सिक्किम से खेला. इस मैच में टॉस जीतकर सिक्किम ने बल्लेबाजी चुनी और मुंबई को 237 रनों का लक्ष्य खड़ा किया था. इस टारगेट को चेज करने उतरी मुंबई की टीम ने बड़ी ही आसानी से 31वें ओवर में ही हासिल कर लिया.
62 balls 𝐇𝐔𝐍𝐃𝐑𝐄𝐃! 🔥💯
— Mumbai Indians (@mipaltan) December 24, 2025
मुंबईचा राजा 👑 reigning in #VijayHazareTrophy! 🙌
📷: @the_hindu@rvmoorthyhindupic.twitter.com/ARCWV6bPi1
सिक्किम के खिलाफ रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोला. हिटमैन ने पहले तो 82 गेंदों पर शतक लगाया और फिर वह 94 गेंदों पर 155 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे. इस दौरान हिटमैन ने 18 चौके और 9 छक्के लगाए, उनका स्ट्राइक रेट 164.89 का रहा.
विराट कोहली ने भी लगाई सेंचुरी
Not a coronation. Just confirmation. 👑
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 24, 2025
5️⃣8️⃣* centuries, 1️⃣6️⃣,0️⃣0️⃣0️⃣* runs and counting for Virat Prem Kohli in List A Cricket. 🙇♂️ pic.twitter.com/D3G2zWBNs2
15 साल बाद विजय हजारे ट्रॉफी 2025 खेल रहे विराट कोहली ने भी कमाल की बल्लेबाजी की और शतक जड़ दिया. कोहली ने 83 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया. चेज मास्टर कोहली यहीं नहीं रुके और वह 101 गेंदों पर 131 रनों की पारी खेलकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने 14 चौके और 3 छक्के भी लगाए.
आपको बता दें, विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में दिल्ली का सामना आंध्र प्रदेश से हुआ. इस मैच में पहल बल्लेबाजी करने आई आंध्रा की टीम ने 299 रनों का लक्ष्य खड़ा किया. जवाब में दिल्ली की टीम ने विराट कोहली की शतकीय पारी की बदौलत आसानी से लक्ष्य को हासिल कर लिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेंगे वनडे मैच
भारत और न्यूजीलैंड के बीच इसी महीने 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जाने वाली है. सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को होगा. ऐसे में रोहित शर्मा और विराट कोहली के बल्ले से आए शतक टीम इंडिया के लिए पॉजिटिव लेकर आए हैं. चूंकि, दोनों ही अनुभवी खिलाड़ी अगर इसी फॉर्म के साथ वनडे सीरीज में आते हैं, तो भारत का पलड़ा भारी हो जाएगा.
ये भी पढ़ें:एक रन बनाते ही विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने फास्टेस्ट 16000 लिस्ट ए रन बनाने वाले बल्लेबाज
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us