एक रन बनाते ही विराट कोहली ने रचा इतिहास, बने फास्टेस्ट 16000 लिस्ट ए रन बनाने वाले बल्लेबाज

Virat Kohli Completed 16000 List-A Runs: भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में एक रन बनाते ही 16000 लिस्ट ए रन पूरे कर लिए हैं.

Virat Kohli Completed 16000 List-A Runs: भारतीय स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में एक रन बनाते ही 16000 लिस्ट ए रन पूरे कर लिए हैं.

author-image
Sonam Gupta
New Update
virat kohli completed 16000 list a runs after scoring 1 run in vijay hazare trophy 2025

virat kohli completed 16000 list a runs after scoring 1 run in vijay hazare trophy 2025 Photograph: (ANI)

Virat Kohli Completed 16000 List-A Runs: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में विराट कोहली एक्शन में नजर आ रहे हैं. विराट ने इस दौरान अपना एक रन बनाते ही एक बड़ा माइलस्टोन हासिल कर लिया है. विराट ने 16000 लिस्ट ए रन पूरे कर लिए हैं. वह ऐसा करने वाले भारत के महज दूसरे बल्लेबाज बने हैं. विराट कोहली को इस माइलस्टोन तक पहुंचने के लिए सिर्फ एक रन की जरूरत थी, जो उन्होंने आंध्रप्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे मैच में बना लिया.

Advertisment

विराट कोहली ने पूरे किए 16 हजार लिस्ट ए रन

भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने अपने 16 हजार लिस्ट ए रन पूरे कर लिए हैं. विराट ने 343वें मुकाबले में ये कारनामा किया है. इस दौरान उनका औसत 57 से अधिक का रहा और उनका स्ट्राइक रेट 93 का रहा. इस दौरान उन्होंने 57 शतक और 84 अर्धशतक लगाए हैं. आपको बता दें, 15 सालों के बाद विराट ने विजय हजारे ट्रॉफी में वापसी की है. वह दिल्ली की ओर से वह आंध्रा के खिलाफ खेल रहे हैं. ऐसे में अब फैंस को उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी. आपको बता दें, विराट कोहली लिस्ट में फास्टेस्ट 16000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं.

नंबर-1 पर हैं सचिन तेंदुलकर

लिस्ट ए क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम पर दर्ज है. उन्होंने 538 पारियों में खेलते हुए कुल 21999 रन बनाए हैं. वहीं दूसरे नंबर पर विराट कोहली हैं, जिन्होंने 16 हजार रन पूरे कर लिए हैं. तीसरे नंबर पर सौरव गांगुली हैं, जिन्होंने 421 पारियों में 15622 रन बनाए. चौथे नंबर पर मौजूद राहुल द्रविड़ ने 416 पारियों में 15271 रन बनाए और पांचवें नंबर पर मौजूद रोहित शर्मा 12800* रन बना चुके हैं.

ये हैं लिस्ट ए में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज

सचिन तेंदुलकर - 21999 रन (538 पारी)

विराट कोहली - 16000* 29 पारी)

सौरव गांगुली - 15622 रन (421 पारी)

राहुल द्रविड़ - 15271 रन (416 रन)

रोहित शर्मा - 13758 रन (338 पारी)

ये भी पढ़ें: ये हैं लिस्ट ए में फास्टेस्ट सेंचुरी बनाने वाले टॉप-5 भारतीय, वैभव सूर्यवंशी सहित 3 नाम तो आज ही लिस्ट में हुए शामिल

Virat Kohli
Advertisment