ये हैं लिस्ट ए में फास्टेस्ट सेंचुरी बनाने वाले टॉप-5 भारतीय, वैभव सूर्यवंशी सहित 3 नाम तो आज ही लिस्ट में हुए शामिल

Fastest Century In List-A: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के पहले ही दिन बल्लेबाजों ने शतकों की झड़ी लगा दी. लिस्ट में फास्टेस्ट शतक लगाने का कारनामा बिहार के खिलाड़ी ने किया.

Fastest Century In List-A: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के पहले ही दिन बल्लेबाजों ने शतकों की झड़ी लगा दी. लिस्ट में फास्टेस्ट शतक लगाने का कारनामा बिहार के खिलाड़ी ने किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Fastest Century In List-A For indian sakibul gani is number 1 ishan kishan vaibhav suryavanshi

Fastest Century In List-A For indian sakibul gani is number 1 ishan kishan vaibhav suryavanshi

Fastest Century In List-A: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 के पहले ही दिन बल्लेबाजों ने धमाकेदार प्रदर्शन किया और शतकों की झड़ी लगा दी. ईशान किशन ने फास्टेस्ट सेंचुरी लगाने का रिकॉर्ड बनाया ही था कि चंद मिनटों में ही उनका रिकॉर्ड तोड़कर शाकिबुल गनी ने इतिहास रच दिया. अगर आप लिस्ट में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर्स की बात करें, तो इसमें 3 नाम तो आज यानि 24 दिसंबर को ही शामिल हुए हैं. तो आइए इस आर्टिकल में आपको लिस्ट ए में फास्टेस्ट सेंचुरी बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं.

Advertisment

युसुफ पठान (40 गेंद)

लिस्ट ए क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय क्रिकेटर्स की लिस्ट में पांचवें नंबर पर युसुफ पठान का नाम आता. बडौदा की ओर से खेलने वाले युसुफ ने महज 40 गेंदों पर सेंचुरी बनाई थी. 

वैभव सूर्यवंशी (36 गेंद)

14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने विजय हजारे ट्रॉफी 2024 के पहले ही दिन अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए एक तूफानी पारी खेली. वैभव 191 रन बनाकर आउट हुए. इस दौरान उन्होंने महज 36 गेंदों में शतक लगाया और वह लिस्ट-ए में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज बन गए.

अनमोलप्रीत सिंह (35 गेंद)

लिस्ट-ए क्रिकेट में भारत की ओर से सबसे तेज शतक लगाने वाले क्रिकेटर्स की लिस्ट में अनमोलप्रीत सिंह का नाम नंबर-3 पर आता है. अनमोलप्रीत 24 दिसंबर से पहले इस लिस्ट में नंबर-1 पर आते थे, क्योंकि उन्होंने महज 35 गेंदों में शतक लगाया था. मगर, अब वह पीछे छूट गए हैं.

ईशान किशन (33 गेंद)

झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेंदों में शतक जड़ दिया. कर्नाटक के खिलाफ इस शतक को लगाने के साथ ही ईशान लिस्ट ए में सबसे तेज शतक लगाने वाले क्रिकेटर बन गए थे, लेकिन उनका ये रिकॉर्ड कुछ मिनटों में ही टूट गया और वह इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पहुंच गए. 

साकिबुल गनी (32 गेंद)

लिस्ट ए क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज शतक लगाने का कारनामा साकिबुल गनी ने किया है. विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में बिहार की ओर से खेल रहे साकिबुल ने महज 32 गेंदों में शतक लगाकर इतिहास रच दिया. गनी से कम गेंदों पर किसी भारतीय बल्लेबाज ने शतक नहीं लगाया है.

ये भी पढ़ें: ईशान किशन ने विजय हजारे में मचाया तहलका, जड़ दिया तूफानी सेंचुरी, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कारनामा

ishan-kishan vaibhav suryavanshi Sakibul Gani
Advertisment