ईशान किशन ने विजय हजारे में मचाया तहलका, जड़ दिया तूफानी सेंचुरी, सिर्फ इतनी गेंदों में किया ये कारनामा

Ishan Kishan Century: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक तूफानी शतक जड़ दिया है. झारखंड के कप्तान ने कर्नाटक के खिलाफ ये कारनामा किया.

Ishan Kishan Century: भारतीय क्रिकेटर ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी में एक तूफानी शतक जड़ दिया है. झारखंड के कप्तान ने कर्नाटक के खिलाफ ये कारनामा किया.

author-image
Sonam Gupta
New Update
Ishan Kishan century in vijay hazare trophy 2025 against karnataka

Ishan Kishan century in vijay hazare trophy 2025 against karnataka

Ishan Kishan Century: विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में एक से बढ़कर एक प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. टूर्नामेंट में विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में ईशान किशन ने तूफानी प्रदर्शन करते हुए शतक जड़ दिया है. ईशान ने महज 33 गेंदों में सेंचुरी बनाई और इसी के साथ इतिहास भी रचा. जी हां, झारखंड के कप्तान ईशान ने महज 33 गेंदों में शतक लगाया, जो लिस्ट ए में किसी भारतीय द्वारा बनाई सबसे तेज सेंचुरी बन गई थी. मगर, देखते ही देखते चंद मिनटों में उनका ये रिकॉर्ड टूट गया, क्योंकि बिहार के साकिबुल गनी ने 32 गेंदों में ये कारनामा कर दिखाया.

Advertisment

ईशान किशन ने 33 गेंदों में जड़ा शतक

झारखंड के कप्तान ईशान किशन ने विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में कमाल की शुरुआत की है. नंबर-6 पर बल्लेबाजी करने आए इशान ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज 33 गेंदों में शतक जड़ दिया. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 300 के करीब रहा और उन्होंने 7 चौके और 10 छक्के लगाए.

गौर करने वाली बात है कि ईशान ने शतक में 78 रन तो सिर्फ बाउंड्री से बनाए और बाकी के रन सिंगल-डबल से आए. आपको बता दें, ईशान किशन 39 गेंदों पर 125 रनों की शतकीय पारी खेलकर आउट हुए. किशन ने अपनी पारी में 14 छक्के और 7 चौके लगाए. उनका स्ट्राइक रेट 320 का रहा.

चंद मिनटों में टूटा ईशान किशन का रिकॉर्ड

विजय हजारे ट्रॉफी 2025 में 33 गेंदों में शतक लगाकर ईशान किशन ने बड़ा रिकॉर्ड बनाया और वह लिस्ट ए क्रिकेट में भारत की ओर से फास्टेस्ट सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज बन गए. मगर, उनका ये रिकॉर्ड कुछ मिनट ही रह सका, क्योंकि बिहार की ओर से खेल रहे साकिबुल गनी ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए 32 रनों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था.

ये भी पढ़ें: 16 चौके 15 छक्के... 226 का स्ट्राइक रेट, Vaibhav Suryavanshi ने खेली 190 रन की तूफानी पारी

ishan-kishan
Advertisment